केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह आज विदिशा में, विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल

WhatsApp Channel Join Now
केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह आज विदिशा में, विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल


भोपाल, 28 दिसम्बर (हि.स.)। केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज रविवार को मध्य प्रदेश के एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। केन्द्रीय मंत्री यहां सांसद खेल महोत्सव समेत जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

जिला प्रशासन द्वारा जारी भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार, केन्द्रीय कृषि मंत्री चौहान भोपाल से प्रस्थान कर दोपहर 12 बजे विदिशा पहुंचेंगे और यहां सांसद कप क्रिकेट, कबडडी के फायनल एसएसएल जैन कॉलेज परिसर में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। इसके बाद केन्द्रीय मंत्री चौहान दोपहर तीन से चार बजे के बीच विदिशा रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होकर गाडी संख्या 12629/12630, 16031/16032 और गाडी संख्या 18235/18236 को प्रायोगिक ठहराव हाल्ट का शुभांरभ करेगे।

इस कार्यक्रम के उपरांत केन्द्रीय कृषि मंत्री चौहान विदिशा में आयोजित प्रदेश स्तरीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। इसके बाद वे गंजबासौदा में विधायक हरिसिंह के घर पहुंचेंगे और यहां से सायं छह बजे भोपाल के लिए रवाना होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story