मप्रः वेटेरन्स दिवस पर आज शहीदों के परिजनों का होगा सम्मान

WhatsApp Channel Join Now
मप्रः वेटेरन्स दिवस पर आज शहीदों के परिजनों का होगा सम्मान


मप्रः वेटेरन्स दिवस पर आज शहीदों के परिजनों का होगा सम्मान


भोपाल, 14 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश में पूर्व सैनिकों द्वारा आज बुधवार को 10वां सशस्त्र बल वेटेरन्स दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर भोपाल जिले में निवासरत शहीद के परिजनों, वीरनारियों, अलंकृत सैनिकों का सम्मान समारोह प्रात: 10.15 बजे से जिला सैनिक कल्याण कार्यालय विश्रामगृह बाणगंगा चौराहा के सभागार में आयोजित होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एयर वाईज मार्शल पीके श्रीवास्तव रहेंगे।

सेवानिवृत्ति जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन सुमित सिंह ने बताया कि वर्ष 2017 से प्रतिवर्ष 14 जनवरी को सशस्त्र बल वेटेरन्स दिवस मनाया जाता है। इस दिवस का उद्देश्य हमारे वीर पूर्व सैनिकों के अद्वितीय योगदान का सम्मान करना है, जिससे समाज में राष्ट्र रक्षा के प्रति जागरूकता एवं सम्मान की भावना बढ़े। कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों, वरिष्ठ पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story