आस्था के केंद्र मंदिर, संस्कृति के संवाहक हैं पुजारी”: संस्कृति मंत्री लोधी

WhatsApp Channel Join Now
आस्था के केंद्र मंदिर, संस्कृति के संवाहक हैं पुजारी”: संस्कृति मंत्री लोधी


आस्था के केंद्र मंदिर, संस्कृति के संवाहक हैं पुजारी”: संस्कृति मंत्री लोधी


- उज्जैन में पुजारी उन्‍मुखीकरण कार्यशाला का शुभारंभ

उज्‍जैन, 28 दिसम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के संस्‍कृति एवं पर्यटन राज्‍यमंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने कहा कि सनातन परंपरा हमारी आस्था, संस्कृति और जीवन मूल्यों का केंद्र है। इसके संरक्षण और संवर्धन के लिए पुजारियों का उन्मुखीकरण अत्यंत आवश्यक है। इस कार्यशाला का उद्देश्य प्रदेश के पुजारियों को धार्मिक परंपराओं, पूजा-विधि एवं शास्त्रीय कर्मकाण्ड की सम्यक जानकारी देना है। साथ ही उन्हें सांस्कृतिक मूल्यों, सामाजिक दायित्वों और समयानुकूल भूमिका के प्रति जागरूक करना है।

संस्कृति मंत्री लोधी रविवार को उज्जैन के कालिदास संस्‍कृत अकादमी के पं. सूर्यनारायण व्‍यास संकुल सभागृह में आयोजित पुजारी उन्‍मुखीकरण कार्यशाला को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। कार्यशाला में बतौर विशिष्‍ट अतिथि तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास राज्‍यमंत्री गौतम टेटवाल, राज्य सभा सांसद बालयोगी उमेशनाथ महाराज व विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा शामिल हुए।

इस पहल के माध्यम से पुजारियों को आस्था के साथ-साथ समाज के मार्गदर्शक के रूप में सशक्त करने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि मंदिर सामाजिक समरसता, सांस्कृतिक चेतना और लोककल्याण के प्रभावी केंद्र के रूप में अपनी भूमिका निभा सकें।

उल्लेखनीय है कि धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग, मध्यप्रदेश शासन तथा कालिदास संस्कृत अकादमी के संयुक्त तत्वावधान और संचालक धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व आशीष सिंह के निर्देशन में पुजारी उन्मुखीकरण कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रथम सत्र में देवालयों के सांस्‍कृतिक महत्‍व पर चर्चा की गई। कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में देवालयों में विधि विधान एवं कर्मकांड पर भी व्‍याख्‍यान दिया गया। तृतीय सत्र में देव स्‍थानों के प्रशासन और प्रबंधन पर व्‍याख्‍यान दिया गया। इसके पश्‍चात समापन सत्र आयोजित किया गया।

कार्यशाला के माध्यम से देवालयों के प्रशासन, प्रबंधन, पारदर्शिता, अनुशासन एवं जनसुविधाओं से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया, जिससे मंदिरों का संचालन अधिक सुदृढ़, सुव्यवस्थित और जनहितैषी बन सके।

इस अवसर पर कालिदास अकादमी के निदेशक डॉ. गोविंद गंधे, कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यशाला में अतिथियों द्वारा-देवस्थान दर्शन उज्जैन संभाग, पुस्तिका, दिनदर्शिका, डायरी में राम- पुस्तिका का विमोचन भी किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story