महाकाल महोत्सव में आज होगी “शिव तत्व पर आधारित इंडोनेशियाई नृत्य-नाट्य की प्रस्तुति

WhatsApp Channel Join Now
महाकाल महोत्सव में आज होगी “शिव तत्व पर आधारित इंडोनेशियाई नृत्य-नाट्य की प्रस्तुति


उज्जैन, 18 जनवरी (हि.स.)। भगवान महाकालेश्वर की नगरी उज्जैन में चल रहे पांच दिवसीय महाकाल महोत्सव के अंतिम दिन आज रविवार को इंडोनेशिया की प्रसिद्ध नृत्य मंडली द्वारा शिव-केंद्रित नृत्य-नाट्य प्रस्तुति दी जाएगी। यह प्रस्तुति शिव तत्व, तांडव और आध्यात्मिक चेतना को वैश्विक कला दृष्टि से प्रस्तुत करेगी।

वीर भारत न्यास और महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा 14 से 18 जनवरी तक महाकाल लोक एवं त्रिवेणी संग्रहालय में महाकाल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की श्रृंखला निरंतर श्रद्धा और कला का अद्भुत संगम प्रस्तुत कर रही है। महोत्सव के अंतिम दिन सायं 7 बजे महाकाल लोक में देश-विदेश की विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दर्शकों को भावविभोर करेंगी।

वीर भारत न्यास के सचिव श्रीराम तिवारी ने बताया कि महोत्सव के अंतिम दिन इंडोनेशिया की प्रसिद्ध नृत्य मंडली द्वारा शिव-केंद्रित नृत्य-नाट्य प्रस्तुति दी जाएगी, जिसका निर्देशन कोकोरोदा पुत्रा (इंडोनेशिया) द्वारा किया जाएगा। इससे अलावा महोत्सव में भारतीय लोक एवं जनजातीय कलाओं की सशक्त झलक भी देखने को मिलेगी। जिसमें कोरकू जनजातीय शाबरी नृत्य, मटकी नृत्य- विनती जैन एवं साथी (उज्जैन) घासी जनजातीय घासिया बाजा- दमकबुडु घासी एवं साथी ( सीधी), राठवा जनजातीय होली नृत्य- विजय भाई राठवा एवं साथी, बड़ौदा (गुजरात) शामिल है।

तिवारी ने बताया कि महोत्सव के अंतर्गत आयोजित कला यात्रा भी विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगी। इसमें गणगौर लोकनृत्य की प्रस्तुति पलासी कृष्ण एवं साथी, उज्जैन द्वारा की जाएगी। कला यात्रा का मार्ग गणगौर दरवाजा, कार्तिक चौक, सुभाष मार्ग, गुदरी चौराहा, श्रीमहाकाल लोक रहेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story