मप्र में मकर संक्रांति पर पतंगबाजी में दो बच्चों की मौत, चाइनीज माझे से सात लोग घायल

WhatsApp Channel Join Now
मप्र में मकर संक्रांति पर पतंगबाजी में दो बच्चों की मौत, चाइनीज माझे से सात लोग घायल


भोपाल, 14 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश में बुधवार को मकर संक्रांति पर लोगों ने जमकर पतंगबाजी की, लेकिन इस दौरान कुछ स्थानों पर दुखद घटनाएं भी सामने आईं। प्रदेश में प्रतिबंधित चाइनीज मांझे से अलग-अलग जगह सात लोग घायल हो गए। इनमें इंदौर में चार, उज्जैन में दो और इटारसी में एक युवक घायल हुआ है, जबकि रीवा और पन्ना में पतंगबाजी के दौरान हुए हादसों में दो बच्चों की मौत हो गई।

पहला मामला भंवरकुआं थाना क्षेत्र के तीन इमली इलाके का है। यहां बुधवार को तीन इमली ब्रिज पर बाइक से जा रहे युवक हेमराज चौरसिया चाइनीज मांझे चपेट में आ गया और उसका गला कट गया। वह गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गया। उसे गंभीर हालत में एमवाय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। हेमराज चांदमारी ईंट का भट्ठा में रहता है पेट्रोल पंप पर काम करता है। वह मांगलिया स्थित रिश्तेदार के यहां जा रहा था, तभी हादसा हो गया।

दूसरा हादसा परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के नंदानगर निवासी महेश सोनी के साथ हुआ। यहां चाइनीज मांझे से उनका गला कट गया। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीसरी घटना जूनी इंदौर की है। यहां तिल्लौर निवासी प्रेम भंडारी दूध बांटने जा रहे थे, तभी जूनी इंदौर ब्रिज से जाते समय अचानक उनके सामने चाइनीज मांझा आ गया। उनके गले में 8 टांके लगाए गए हैं।

चौथी घटना भी इंदौर की है। यहां चाइनीज मांझे से रामानंद नगर में रहने वाले घनश्याम वसुनिया के चेहरे पर चोट आई। उन्हें करीब 10 टांके आए हैं। घनश्याम के मुताबिक, वह खुद पतंग लेने जा रहा था, तभी सामने से मांझा आ गया। उसने बचने की कोशिश की, लेकिन दाढ़ी पूरी तरह से कट गई। मकर संक्रांति पर पतंगबाजी के दौरान दो घटनाएं उज्जैन में हुई है, जहां प्रतिबंधित चाइनीज मांझे से एक युवक का गला कट गया, जबकि एक महिला के दोनों पैर घायल हो गए। दोनों को चरक भवन अस्पताल में भर्ती कराया गया।

इसके अलावा रीवा में मकर संक्रांति पर पतंग उड़ाते समय 15 वर्षीय कुश चौरसिया नाम का लड़का हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौत हो गई। इसी तरह पन्ना में भी 15 वर्षीय विभव सिंह पतंग उड़ाते समय चट्टान के किनारे संतुलन बिगड़ने से नीचे गिर गया। सिर में चोट आने से उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना शाम 6.30 बजे धरमपुर थाना क्षेत्र के इचोलिया की है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story