मप्र : आपस में भिड़ी दो कारें, एक का चालक गंभीर, दूसरे में सवार एडीएम और उनकी पत्नी सुरक्षित
भोपाल/डबरा, 20 मई (हि.स.)। प्रदेश के ग्वालियर जिले के डबरा के समुदन गांव के पास दो कारों की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई। घटना में एक कार में सवार युवक को गंभीर रूप से चोट आई है। जबकि दूसरी कार में सवार दतिया जिले के एडीएम विनोद भार्गव और उनकी पत्नी सुरक्षित हैं। हालांकि इस हादसे में उनकी कार भी क्षतिग्रस्त हुई है।
जानकारी के अनुसार यह घटना डबरा-ग्वालियर हाईवे पर समुदन गांव की है। यहां सोमवार सुबह दो कारें आपस में टकरा गई। एक कार में एडीएम विनोद भार्गव और उनकी पत्नी सवार थी, जो डिवाइडर पार कर ठेले को टक्कर मारते हुए पेड़ से टकरा गई। वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर तत्काल सिटी थाना प्रभारी यशवंत गोयल पहुंचे। जिसके बाद एडीएम भार्गव और उनकी पत्नी को कार से सुरक्षित निकालकर दूसरी कार से दतिया भेजा गया। जबकि दूसरी कार में सवार 5 से 7 लोग खाटू श्याम से दर्शन कर घर लौट रहे थे। कार में सवार सभी लोग पन्ना जिले के निवासी है। घटना में चालक कपिल प्रताप को गंभीर चोट आई है। जिसे इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / उमेद/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।