निवाड़ी में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से ओरछा दर्शन करने जा रहे 12 श्रद्धालु घायल, दो की हालत गंभीर

WhatsApp Channel Join Now
निवाड़ी में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से ओरछा दर्शन करने जा रहे 12 श्रद्धालु घायल, दो की हालत गंभीर


निवाड़ी, 05 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले में सोमवार सुबह एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित हाेकर पलट गई। हादसे में ट्राली सवार करीब 12 श्रद्धालु घायल हो गए। घायलाें में दाे की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी ओरछा स्थित रामराजा सरकार के दर्शन के लिए जा रहे थे। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर हादसे के कारणाें की जांच में जुटी है।

जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर-ट्रॉली में बड़ी संख्या में श्रद्धालु सवार थे, जो पुष्य नक्षत्र के अवसर पर रामराजा सरकार के दर्शन के लिए ओरछा जा रहे थे। इस दाैरान सुबह लगभग 11 बजे बागन क्षेत्र के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली असंतुलित होकर पलट गई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आसपास के लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। सूचना मिलते ही एंबुलेंस सेवा भी मौके पर पहुंची। घायलों में से दो की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें तत्काल झांसी रेफर किया गया है। छह अन्य घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कर उपचार दिया जा रहा है। हरीश सिंह दांगी और उनकी एंबुलेंस टीम ने तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। फिलहाल, पुलिस द्वारा घटना की जानकारी जुटाई जा रही है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे

Share this story