राजगढ़ः स्कूल बसों की जांच में सख्ती, नियमों के उल्लंघन पर चालानी कार्रवाई
राजगढ़,20 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिला कलेक्टर डाॅ.गिरीश कुमार मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी के निर्देश पर मंगलवार को परिवहन विभाग द्वारा स्कूल बसों व यात्री वाहनों के विरुद्ध विशेष जांच अभियान चलाया गया, जिसका उद्देश्य अवैध, असुरक्षित एवं नियम विरुद्ध संचालन पर नियंत्रण स्थापित करना है।
जिला परिवहन अधिकारी ज्ञानेन्द्र वैश्य के मार्गदर्शन में आरटीओ चेक पाइंट-1 की प्रभारी अनामिका कोली के नेतृत्व में टीम ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में स्कूल बसों की गहन जांच की। जांच के दौरान यह सुनिश्चित किया गया कि सभी वाहन निर्धारित सुरक्षा मानकों और वैधानिक प्रावधानों के अनुरुप संचालित हों। अभियान के दौरान वाहनों के बीमा प्रमाणपत्र, प्रदुषण नियंत्रण प्रमाणपत्र, परमिट एवं अन्य दस्तावेजों की सघनता से जांच की गई। नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर स्कूल बसों के विरुद्ध पांच हजार रुपए की चालानी कार्रवाई की गई। परिवहन विभाग द्वारा बताया गया कि जिले में बड़ी संख्या में ऑटो, ई-रिक्शा एवं स्कूल बसें बिना वैध बीमा एवं प्रदूषण प्रमाणपत्र के संचालित हो रही है, इस पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए निर्देश दिए गए है कि ऐसे वाहनों के विरुद्ध निरंतर चालानी और जब्ती कार्रवाई की जाए। अधिकारियों द्वारा बताया गया है कि बच्चों की सुरक्षा से कोई समझौता नही किया जाएगा। विभाग द्वारा स्कूल प्रबंधन एवं वाहन संचालकों को चेतावनी दी गई है कि वह सभी सुरक्षा मानकों एवं कानूनी प्रावधानों का पूर्ण पालन करें, अन्यथा भविष्य में और भी कठोर कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

