मप्रः 10वें विज्ञान मेले में एमपी ट्रांसको के स्टाल को मिला द्वितीय पुरुस्कार

WhatsApp Channel Join Now
मप्रः 10वें विज्ञान मेले में एमपी ट्रांसको के स्टाल को मिला द्वितीय पुरुस्कार


भोपाल, 18 सितंबर (हि.स.)। राजधानी भोपाल के बीएचईएल स्थित दशहरा मैदान में आयोजित चार दिवसीय राज्य स्तरीय विज्ञान मेले का सोमवार को समापन हुआ। 10वें विज्ञान मेले में आकर्षण का केन्द्र बने एमपी ट्रांसको (मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी) के विविध जानकारियों से भरपूर स्टाल को सरकारी क्षेत्र के स्टॉल की श्रेणी में द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ है।

एमपी ट्रांसको की ओर से अधीक्षण अभियंता एसके दुबे, राजेश शांडिल्य, डीएस बिसेन, आरसी शर्मा, कार्यपालन अभियंता अतुल नाबर, एके श्रीवास्तव, सहायक अभियंता आशीष जैन ने भोपाल में इस राज्य स्तरीय विज्ञान मेले के समापन अवसर पर यह पुरस्कार प्राप्त किया। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने एमपी ट्रांसको को विज्ञान मेले में द्वितीय पुरस्कार प्राप्त होने पर बधाई दी है।

मेले में भ्रमण के दौरान छात्र-छात्राओं विशेषकर इंजीनियरिंग विद्यार्थियों ने विशेष उत्साह दिखाया। एमपी ट्रांसको के अधिकारियों ने उन्हें संबंधित तकनीकी जानकारी के साथ मध्यप्रदेश के ट्रांसमिशन नेटवर्क और कार्यशैली के बारे में बताया।

एमपी ट्रांसको ने ट्रांसमिशन लाइनों के मॉडल के साथ गैस इंसूलेटेड सबस्टेशन, ऑप्टिकल फाइबर केबल्स, वर्किंग मॉडल ऑफ़ ऑप्टिकल फाइबर, ऑनलाइन स्काडा, ऑनलाइन कैमरा डिस्प्ले आफ जी आई एस सबस्टेशन, फॉल्ट लोकेटर, परंपरागत एयर इंसुलेटेड सबस्टेशन के साथ मल्टी सर्किट ट्रांसमिशन लाइनों और सबस्टेशनों में इस्तेमाल होने वाले विभिन्न उपकरणों को मेले में मॉडल के रूप में प्रस्तुत किया। इसके अलावा विभिन्न ग्राफिक्स, पोस्टर आदि के माध्यम से एम.पी. ट्रांसको की उपलब्धियों और विविध जानकारियों को भी प्रदर्शित किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

Share this story