एमपी ट्रांसको के 132 केवी करेरा उपकेन्द्र के माध्यम से हुआ मड़ीखेड़ा जल विद्युत गृह का ब्लैक स्टार्ट मॉक ड्रिल

WhatsApp Channel Join Now
एमपी ट्रांसको के 132 केवी करेरा उपकेन्द्र के माध्यम से हुआ मड़ीखेड़ा जल विद्युत गृह का ब्लैक स्टार्ट मॉक ड्रिल


भोपाल, 10 जनवरी (हि.स.) । मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी (एम.पी. ट्रांसको) के 132 केवी करेरा (शिवपुरी) सबस्टेशन के माध्यम से मड़ीखेड़ा जल विद्युत गृह का ब्लैक स्टार्ट मॉक ड्रिल सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। यह अभ्यास ग्रिड फेलियर की स्थिति में विद्युत आपूर्ति की त्वरित बहाली सुनिश्चित करने एम पी ट्रांसको के स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर जबलपुर द्वारा की जा रही तैयारियों के अंतर्गत किया गया।

अभ्यास के दौरान मड़ीखेड़ा जल विद्युत गृह की ब्लैक स्टार्ट क्षमता का सफलतापूर्वक परीक्षण हुआ तथा 132 केवी करेरा सबस्टेशन के माध्यम से विद्युत का क्रमबद्ध रूप से ट्रांसमिशन किया गया।यह मॉक ड्रिल प्रदेश की ट्रांसमिशन,जनरेशन एवं डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों के मध्य समन्वय के कारण संभव हुई।

निर्धारित सुरक्षा परिचालन मानकों के तहत हुई माक ड्रिल

एम पी ट्रांसको स्टेट लोड डिस्पैच के मुख्य अभियंता राजेश गुप्ता ने शनिवार को बताया कि ब्लैक स्टार्ट माकड्रिल के दौरान स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर जबलपुर और सबस्टेशन पर संपूर्ण प्रक्रिया की सतत निगरानी के साथ सभी निर्धारित सुरक्षा एवं परिचालन मानकों का पालन सुनिश्चित किया गया। मॉक ड्रिल से आपातकालीन परिस्थितियों में मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी), संचार व्यवस्था, कार्मिकों की तकनीकी दक्षता, तत्परता एवं रिस्पांस टाइम की भी प्रभावी परख की गई।

हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत

Share this story