एमपी ट्रांसको ने जीरो एक्सीडेंट का लक्ष्य हासिल करने कर्मचारियों के लिए सेफ्टी मैन्युअल किया लागू

एमपी ट्रांसको ने जीरो एक्सीडेंट का लक्ष्य हासिल करने कर्मचारियों के लिए सेफ्टी मैन्युअल किया लागू
WhatsApp Channel Join Now
एमपी ट्रांसको ने जीरो एक्सीडेंट का लक्ष्य हासिल करने कर्मचारियों के लिए सेफ्टी मैन्युअल किया लागू


भोपाल, 27 जून (हि.स.) । एम.पी. ट्रांसको (मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी) ने अपने जीरो एक्सीडेंट लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में एक और कदम आगे बढ़ाया है। कंपनी में एक सेफ्टी मेनुअल लागू किया गया है। इस मेनुअल में ट्रांसमिशन लाईनों, सब-स्टेशनों में संपूर्ण सुरक्षा, सर्तकता और जागरूकता के साथ मेंटेनेन्स कार्य के लिये अपनाई जाने वाली गाइड लाइनों का परिपालन करने के तरीके बिन्दुवार बताए गये हैं। यह मैन्युअल डिजीटल और प्रिंट दोनों वर्जन में तैयार किया गया है।

एम.पी. ट्रांसको के प्रबंध संचालक इंजी. सुनील तिवारी ने आशा की है कि कंपनी के जीरो एक्सीडेंट लक्ष्य को कायम रखने में यह मैन्युअल बहुत उपयोगी साबित होगा। उन्होंने कहा कि मानव जीवन से ज्यादा महत्वपूर्ण कुछ भी नहीं है। इसलिए एम.पी. ट्रांसको की मेंटेनेन्स टीम सुरक्षा के उच्चतम मापदंड़ों को अपनाते हुये अपना कार्य करें।

हिन्दुस्थान समाचार / उमेद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story