मप्रः महिला जन-प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण



भोपाल, 14 मार्च (हि.स.)। राष्ट्रीय महिला आयोग की पहल पर नगरीय निकायों की निर्वाचित महिला जन-प्रतिनिधियों को प्रशासन अकादमी भोपाल में विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

जनसम्पर्क अधिकारी राजेश पाण्डेय ने मंगलवार को बताया कि महिला जन-प्रतिनिधियों को स्थानीय निकायों से संबंधित अधिनियम, लेखा एवं वित्तीय अधिकार, प्रभावी जन संवाद, नेतृत्व कौशल, सूचना प्रौद्योगिकी का उपयोग सहित अन्य विषयों पर विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन 15 मार्च को होगा।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / डा. मयंक

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story