मप्रः मुलताई में तीन दिवसीय ताप्ती महोत्सव आज से

WhatsApp Channel Join Now
मप्रः मुलताई में तीन दिवसीय ताप्ती महोत्सव आज से


- सूर्यपुत्री मां ताप्ती के प्रति विविध कलाओं के माध्यम से धन्यीता प्रकट करेंगे सुविख्यात कलाकार

बैतूल, 14 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश शासन संस्कृति विभाग के तत्वावधान में बैतूल जिले के मुलताई स्थित हाई स्कूल मैदान मुलताई में आज बुधवार से तीन दिवसीय ताप्ती महोत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन बैतूल, नगर पालिका परिषद मुलताई एवं दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्‍कृतिक केन्‍द्र के सहयोग से किया जा रहा है। महोत्सव के सभी कार्यक्रम प्रतिदिन सायं 6:30 बजे से प्रारंभ होंगे।

ताप्ती महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उइके मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। विशिष्‍ट अतिथि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमन्त खण्डेलवाल होंगे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता मंत्री नरेन्‍द्र शिवाजी पटेल करेंगे। इस अवसर पर मुलताई विधायक चन्‍द्रशेखर देशमुख,भैंसदेही विधायक महेंद्र सिंह चौहान, आमला विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे, घोड़ाडोंगरी विधायक गंगा सज्जन सिंह उइके, जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पंवार, मप्र जन अभियान परिषद उपाध्यक्ष मोहन नागर, नगर पालिका परिषद मुलताई अध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर अतिथि के रूप में उपस्थित रहेगी।

संस्‍कृति संचालक एनपी नामदेव ने बताया कि ताप्ती महोत्सव का आयोजन प्रतिवर्ष संस्‍कृति विभाग द्वारा किया जाता है। इस महोत्सव के पहले दिन शुभारंभ अवसर पर मां ताप्ती पर केन्द्रित समवेत प्रस्तुति ‘’अमृतधारा -ताप्‍ती’’ का प्रदर्शन किया जाएगा। यह समवेत प्रस्तुति विशेष रूप से विभाग द्वारा तैयार कराई गई है। इसमें ताप्ती की कथा, लोक में ताप्ती का महत्व, उपयोगिता, जीवनदायिनी ताप्ती, मां स्वरूपा ताप्ती एवं नदियों का जनजीवन पर प्रभाव इत्‍यादि को अभिनय, नृत्य, संगीत एवं संवाद के माध्यम से दर्शाया जाएगा। इस समवेत प्रस्तुति की परिकल्पना एवं लेखन सुश्री वीनस तरकसवार, निर्देशन एवं संगीत संयोजन उमेश तरकसवार एवं नृत्‍य निर्देशन श्वेता देवेन्द्र, भोपाल का है। समवेत प्रस्तुति का विशेष आकर्षण सुविख्यात अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी, मुम्‍बई होंगी, जो इसमें सूत्रधार की भूमिका में है। इसके बाद अनिल भीमराव कोलेकर एवं साथी, सांगली द्वारा धनगरी गाजा नृत्य होगा। अंतिम प्रस्तुति सुविख्यात भजन गायिका सुरभि चतुर्वेदी, जयपुर की भक्ति गायन की होगी।

महोत्सव के दूसरे दिन 15 जनवरी को सर्वप्रथम अनिल भीमराव कोलेकर एवं साथी, सांगली द्वारा धनगरी गाजा नृत्य, इसके बाद सुखदेव दास दास बंजारा एवं साथी, दुर्गद्वारा पंथी नृत्‍य होगा। अगले क्रम में सुगम संगीत की प्रस्तुति दी जायेगी, जिसे संजय के. श्रीवास्तव एवं ग्रुप, भोपाल द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा। इसके बाद अखिल भारतीय कवि सम्‍मेलन का आयोजन किया जायेगा, जिसमें सुप्रसिद्ध कवि जानी बैरागी, भुवन मोहिनी, अमन अक्षर, दीपक शुक्ला ‘दनादन’, श्रृद्धा शौर्य एवं पंकज दीक्षित अपनी कविताओं का पाठ करेंगे।

महोत्सव के अंतिम दिन 16 जनवरी को सर्वप्रथम सुखदेव दास बंजारा एवं साथी, दुर्ग द्वारा पंथी नृत्य होगा। इसके बाद मालवी गायन होगा, जिसे देवकरण पोरवाल एवं साथी, देवास द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा। वहीं, अंतिम प्रस्तुति सुविख्यात गायिका अरुणिता कांजीलाल, मुंबई की सुगम संगीत की होगी। तीनों दिवस कार्यक्रम में प्रवेश नि:शुल्क होगा।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story