मंदसौर : जिले की विकास योजनाओं की मॉनीटरिंग कमेटी के अध्यक्ष बनें सांसद सुधीर गुप्ता
मंदसौर, 16 अगस्त (हि.स.) सांसद सुधीर गुप्ता को भारत सरकार द्वारा जारी एक आदेश के तहत तीन जिलों की मॉनीटरिंग कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। भारत सरकार द्वारा जारी इस पत्र के पश्चात मंदसौर, नीमच व रतलाम जिले के समस्त विभागों के विकास कार्य जो सरकार द्वारा चलाएं जा रहे है उन सभी विभागों की निगरानी एवं विभागीय समिक्षा का जिम्मा केन्द्र सरकार द्वारा सांसद सुधीर गुप्ता को सौपा गया है। इसी के तहत राज्य एवं जिला समन्वय और निगरानी समिति द्वारा भारत सरकार की उन सभी वैधानिक योजनाओं, कार्यक्रमों के कुशल और समय पर कार्यान्वयन को सुनिश्चित करेगी। इसके तहत विभिन्न योजनाओं की निगरानी इस समिति द्वारा की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलोया / राजू विश्वकर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।