सांसद सुधीर गुप्ता भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) मध्यप्रदेश के अध्यक्ष बने

WhatsApp Channel Join Now
सांसद सुधीर गुप्ता भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) मध्यप्रदेश के अध्यक्ष बने


मंदसौर, 31 मई (हि.स.)। केन्द्र सरकार द्वारा सांसद सुधीर गुप्ता को एक ओर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौपी गई। सरकार द्वारा सुधीर गुप्ता को भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) मध्यप्रदेश राज्य कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। संसदीय कार्य मंत्रालय ने आधिकारिक तौर पर इस नियुक्ति की घोषणा की। संसदीय कार्य मंत्री ने राज्य संघ क्षेत्रों के लिए भारतीय खाद्य निगम की समितियों के अध्यक्षों की नियुक्ति के लिए 36 संसद सदस्यों 24 लोकसभा तथा 12 राज्य सभा सदस्यों को नियुक्त किया। केरल में जहां पीटी उषा एवं उडीसा में संबित पात्रा को जिम्मेदारी सौपी। वहीं मध्यप्रदेश में सांसद सुधीर गुप्ता को यह जिम्मेदारी सौपी गई। सरकार द्वारा पूर्व में भी सांसद सुधीर गुप्ता को देश की कई महत्वपूर्ण समितियों का सदस्य एवं प्रभारी बनाया गया है।

सरकार द्वारा उन्है लोकसभा आवास समिति, प्राकल्लन समिति, लोकसभा सचेतक सदस्य, लोकसभा चयन समिति, अध्यक्ष भारतीय लोक न्यास दिल्ली, उद्योग संबंधित समिति सदस्य, वाणिज्य एवं उद्योग परामर्शदात्री समिति के सदस्य, के साथ ही संसदीय क्षेत्र के मंदसौर, नीमच व रतलाम जिले की विकास समन्वय एवं निगरानी समिति का अध्यक्ष बनाया गया। साथ ही वे गुजरात सहप्रभारी के रूप में भी संगठन कार्य देख रहे है। सरकार द्वारा उनकी कार्यकुशलता को देखते हुए भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) मध्यप्रदेश राज्य समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। समिति मध्यप्रदेश में खाद्यान्न खरीद और खाद्य उत्पादों की उपलब्धता से जुड़े मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करेगी। इसका कार्य खरीद प्रक्रिया में आने वाली चुनौतियों का अध्ययन करना तथा सरकार को सिफारिशें देना है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलोया

Share this story