मंदसौर: खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों को लेकर सांसद सुधीर गुप्ता ने लोकसभा में किया प्रश्न

मंदसौर: खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों को लेकर सांसद सुधीर गुप्ता ने लोकसभा में किया प्रश्न
WhatsApp Channel Join Now
मंदसौर: खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों को लेकर सांसद सुधीर गुप्ता ने लोकसभा में किया प्रश्न


मंदसौर, 6 दिसम्बर (हि.स.)। खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों को बढ़ावा देने को लेकर सांसद सुधीर गुप्ता ने लोकसभा में प्रश्न किया। सांसद गुप्ता ने पूछा है कि सरकार द्वारा खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों को बढ़ावा देने और इनके विकास तथा वृद्धि हेतु नए मार्ग तलाशने के लिए क्या कदम उठाए गए या फिर किस प्रकार से प्रयास किए जा रहे हैं। सरकार ने हाल ही में नई दिल्ली में तीन दिवसीय वर्ल्ड फूड इंडिया, 2023 समारोह का आयोजन किया था । इसके तहत कौन से आयोजन किए गए और किन देशों ने इसमें भाग लिया।

सांसद गुप्ता ने कहा कि सरकार का खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय निवेशकों को प्रोत्साहित करने के लिए देश भर में ऐसे और कार्यक्रम आयोजित करने का विचार है। साथ ही देश के विभित्र भागों में वर्ल्ड फूड समारोह के आयोजन हेतु एक अलग कोष बनाने का विचार है । सांसद ने पूछा है कि सरकार द्वारा भारत को विश्व के प्रमुख खाद्य केंद्र के रूप में प्रस्तुत करने के लिए अन्य क्या कदम उठाए गए हैं।

प्रश्न के जवाब में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने बताया कि खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय (एमओएफपीआई) ने 3 से 5 नवंबर, 2023. के दौरान प्रगति मैदान, नई दिल्ली में वर्ल्ड फूड इंडिया-2023 का आयोजन किया। इस आयोजन में घरेलू और विदेशी हितधारकों के व्यापक स्पेक्ट्रम ने भाग लिया, जिसमें 1208 प्रदर्शक, 7 मंत्रि-स्तरीय प्रतिनिधिमंडल सहित 14 अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडल, 715 विदेशी और 218 घरेलू खरीदार, 97 कॉर्पोरेट नेता, 10 केंद्रीय मंत्रालय विभाग, 25 राज्यों संघ राज्य क्षेत्रों के अलावा 6 कमोडिटी बोर्ड शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार/अशोक झलौया

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story