मप्र स्टार्टअप समिट 2026: वूमेन शॉपिंग द स्टार्टअप सत्र संपन्न
- स्टार्टअप इकोसिस्टम में महिलाओं की बढ़ती भूमिका, नेतृत्व, निवेश और समावेशी विकास पर हुई चर्चा
भोपाल, 12 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित दो दिवसीय मध्य प्रदेश स्टार्टअप समिट 2026 के दूसरे दिन सोमवार को वूमेन शॉपिंग द स्टार्टअप विषय पर प्रभावशाली पैनल चर्चा का आयोजन रवींद्र भवन के हंसध्वनि सभागार में किया गया। इस सत्र में स्टार्टअप इकोसिस्टम में महिलाओं की बढ़ती भूमिका, नेतृत्व, निवेश और समावेशी विकास पर सारगर्भित विचार साझा किए गए। सत्र में महिला संस्थापकों, निवेशकों और इकोसिस्टम लीडर्स ने स्टार्टअप जगत में महिलाओं के सामने आने वाली चुनौतियों, पूंजी तक पहुंच, मेंटरशिप, नेटवर्किंग तथा नेतृत्व विकास पर अपने अनुभव साझा किए। चर्चा के दौरान यह स्पष्ट रूप से उभरकर सामने आया कि महिला नेतृत्व नवाचार, स्थिरता और समावेशी आर्थिक विकास का महत्वपूर्ण आधार बन रहा है।
पैनलिस्ट्स ने इस बात पर बल दिया कि स्टार्टअप्स का मूल्यांकन लिंग के आधार पर नहीं, बल्कि व्यावसायिक मॉडल, टीम क्षमता और बाजार संभावनाओं के आधार पर किया जाना चाहिए। साथ ही, टियर-2 और टियर-3 शहरों में महिला उद्यमियों के लिए बैंकिंग, वित्तीय साक्षरता और मार्गदर्शन को सशक्त करने की आवश्यकता पर भी चर्चा की गई।
सत्र के समापन पर सभी वक्ताओं ने सरकार, निवेशकों, इनक्यूबेटर्स और नीति-निर्माताओं के बीच बेहतर समन्वय की आवश्यकता पर सहमति व्यक्त की, जिससे महिला उद्यमियों के लिए एक समान, अवसर-समृद्ध और योग्यता-आधारित स्टार्टअप इकोसिस्टम का निर्माण किया जा सके। यह सत्र अपनी व्यावहारिक अंतर्दृष्टि, विविध दृष्टिकोण और क्रियान्वयन योग्य सुझावों के लिए प्रतिभागियों द्वारा विशेष रूप से सराहा गया। सत्र में वी फाउंडर सर्किल की भावना भटनागर, रिबेलेंस की को फाउंडर ऐश्वर्या मलही, थिंक स्टार्टअप की शिवानी सिंह कपूर, आई वी वाय की अंजू गुप्ता आदि ने हिस्सेदारी की।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

