मप्र स्टार्टअप समिट 2026 के दूसरे दिन मुख्यमंत्री करेंगे शुभारंभ, प्रदर्शनी का होगा उद्घाटन

WhatsApp Channel Join Now
मप्र स्टार्टअप समिट 2026 के दूसरे दिन मुख्यमंत्री करेंगे शुभारंभ, प्रदर्शनी का होगा उद्घाटन


भोपाल, 11 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के रवीन्द्र भवन में चल रही दो दिसवीय मध्य प्रदेश स्टार्टअप समिट 2026 के दूसरे दिन सोमवार को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव समिट का शुभारंभ करने के साथ ही प्रदर्शनी का उद्घाटन भी करेंगे। इस मौके पर सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य कुमार काश्यप भी इस दौरान विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

जनसम्पर्क अधिकारी राजेश बैन ने रविवार को बताया कि शुभारंभ स्टार्टअप पिचिंग सेशन फाइनल्स से होगा, जिसमें चयनित स्टार्टअप्स अपने नवाचार, स्केलेबिलिटी एवं निवेश संभावनाओं को विशेषज्ञ जूरी के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। इसके साथ ही शासन, निवेशक एवं स्टार्टअप इकोसिस्टम के वरिष्ठ प्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।

स्टार्टअप एवं इनोवेशन प्रदर्शनी का उद्घाटन

मुख्यमंत्री डॉ. यादव स्टार्टअप एवं इनोवेशन प्रदर्शनी का उद्घाटन किया जाएगा, जिसमें प्रदेश के स्टार्टअप्स द्वारा विकसित अत्याधुनिक तकनीकों, उत्पादों एवं समाधानों का प्रदर्शन किया जाएगा। इसके बाद हंसध्वनि सभागार में आयोजित उद्घाटन सत्र में दीप प्रज्वलन, अतिथियों का अभिनंदन एवं नीति-केंद्रित संबोधन होंगे। मुख्य सचिव अनुराग जैन के साथ ही विभागीय अधिकारी भी संबोधन देंगे उद्घाटन सत्र में अंकित अग्रवाल, संस्थापक एवं सीईओ, इंश्योरेंस तथा विनीत राय, संस्थापक, आविष्कार ग्रुप द्वारा की नोट संबोधन दिए जाएंगे। इस अवसर पर स्टार्टअप अवॉर्ड समारोह, स्टार्टअप सक्सेस स्टोरीज़ कम्पेंडियम का विमोचन, एमओयू एक्सचेंज भी होगा।

समिट के अंत में मुख्यमंत्री डॉ. यादव की अध्यक्षता में स्टार्टअप्स, निवेशकों एवं इकोसिस्टम पार्टनर्स के साथ एक उच्च-स्तरीय राउंडटेबल बैठक भी होगी। दोपहर पश्चात समिट में अनुभव साझा सत्र, महिला उद्यमिता, इन्फ्लुएंसर एवं डिजिटल मार्केटिंग, वैश्विक विस्तार एवं निर्यात अवसर, तथा स्टार्टअप ग्रोथ मेट्रिक्स जैसे विषयों पर विभिन्न थीमैटिक सत्र आयोजित किए जाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story