राजगढ़ः जिले में खेल एमपी यूथ प्रतियोगिता का तीन चरणों में होगा आयोजन

WhatsApp Channel Join Now
राजगढ़ः जिले में खेल एमपी यूथ प्रतियोगिता का तीन चरणों में होगा आयोजन


राजगढ़, 9 जनवरी (हि.स.)। कलेक्टर डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में खेलो एमपी यूथ प्रतियोगिता की तैयारियों को लेकर समीक्ष बैठक आयोजित की गई। जिले में खेलो एमपी यूथ प्रतियोगिता का आयोजन तीन चरणों में किया जाएगा। बैठक में कलेक्टर डाॅ.मिश्रा ने प्रतियोगिता के सफल एवं सुचारु आयोजन के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा करते हुए अधिकारियों को समयबद्व एवं समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रतिभागी खिलाड़ियों की सुरक्षा, आवास, भोजन, चिकित्सा, यातायात एवं खेल स्थलों की व्यवस्थाओं को प्राथमिकता से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने कहा कि खेलो एमपी यूथ प्रतियोगिता युवाओं की खेल प्रतिभा को निखारने एवं उन्हें आगे बढ़ने का सशक्त मंच प्रदान करेगी। ब्लाॅक स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 12 जनवरी से 15 जनवरी के बीच होगा, जिला स्तरीय प्रतियोगिता 17 जनवरी से 19 जनवरी तक आयोजित होंगी। इस प्रतियोगिता में जिले के कुल 2892 खिलाड़ी भाग लेंगे। प्रतियोगिता के तहत 27 विभिन्न खेलों का आयोजन किया जाएगा, जिनमें हाॅकी, बाॅक्सिंग, एथलेटिक्स, खो-खो, टेबल टेनिस, तैराकी, मल्लखंभ, कुश्ती, शतरंज, फुटबाॅल, वाॅलीबाॅल, क्रिकेट, बैडमिंटन, टेनिस, योगासन, रस्साकसी, कबड्डी सहित अन्य खेल शामिल है। बैठक में एएसपी केएल.बंजारे ने सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन एवं कानून व्यवस्था से संबंधित बिंदुओं पर आवश्यक दिशा- निर्देश दिए। इस अवसर पर उपसंचालक संभागीय खेल अधिकारी शर्मिला डाबर मौजूद रही।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

Share this story