अगले साल से और भव्यता के साथ आयोजित होगी सांसद खेल प्रतियोगिताः ऊर्जा मंत्री तोमर
- खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने पहुंचे मंत्री तोमर, विजेता व उपविजेता टीमों को दी बधाई और खिलाड़ियों से परिचय भी प्राप्त किया
ग्वालियर, 5 फरवरी (हि.स.)। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर फूलबाग मैदान पर आयोजित हो रही जिला स्तरीय सांसद (राज्यसभा) खेल प्रतियोगिता में सोमवार को खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने पहुँचे। उन्होंने यहाँ पहुँचकर कबड्डी के सेमीफायनल मैच को देखा और दोनों खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें प्रोत्साहित किया। साथ ही पारंपरिक खेल सितौलिया की विजेता व उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों से मुलाकात की और उन्हें अच्छे प्रदर्शन के लिए बधाई दी।
इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री तोमर ने कहा कि अगले साल इस प्रतियोगिता को और भव्यता के साथ आयोजित किया जायेगा। प्रतियोगिता में नए आयाम जोड़े जायेंगे। उन्होंने प्रतियोगिता में मौजूद खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे खूब मेहनत व अभ्यास कर अपने खेल को निखारें। प्रतिभावान खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने में सरकार हर संभव सहयोग करेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।