राजगढ़ः व्यवसायी के निधन के बाद परिजनों ने किया नेत्रदान, दृष्टिहीन को मिलेगी रोशनी
राजगढ़,27 दिसम्बर (हि.स.)। ब्यावरा शहर के सर्राफा व्यापारी आनंदस्वरुप चांडक का शनिवार सुबह निधन हो गया, शोक के इस कठिन दौर में परिजनों ने समाज सेवा को सर्वाेपरि रखा और नेत्रदान करने का संकल्प लिया। लायंस क्लब ब्यावरा के माध्यम से विशेषज्ञों की देखरेख में नेत्रदान किया गया, जिससे अब दो दृष्टिहीन व्यक्तियों को जीवन की नई रोशनी मिल सकेगी। नेत्रदान की यह प्रक्रिया भोपाल मेमोरियल अस्पताल की प्रशिक्षित मेडिकल टीम के द्वारा करवाई गई। इस कार्य में नवज्योति नेत्रदान समिति जीरापुर ने अपना विशेष तकनीकी सहयोग प्रदान किया।
लायंस क्लब के अध्यक्ष चिराग मोदानी ने जानकारी दी कि इस सत्र में क्लब के माध्यम से कराया गया यह तीसरा नेत्रदान है। उन्होंने बताया कि क्लब का मुख्य उद्देश्य सिर्फ सेवा करना ही नही, बल्कि समाज में नेत्रदान के प्रति जागरुकता बढ़ाना भी है ताकि अंधत्व निवारण की दिशा में अधिक से अधिक लोग इस महादान का हिस्सा बन सके। क्लब अध्यक्ष ने चांडक परिवार के इस साहसिक निर्णय को समाज के लिए एक मिसाल बताया हैै। यह कार्य न केवल दो लोगों को दृष्टि प्रदान करेगा, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को भी अंगदान और नेत्रदान के लिए प्रेरित करेगा। स्वर्गीय आनंदस्वरुप चांडक माहेश्वरी समाज के सम्मानित और सेवाभावी व्यक्ति थे, उनके परिवार में तीन बेटे संजय, ऋषि और श्यामसुदंर चांडक है, जो नगर के सर्राफा व्यापारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

