मंदसौर: सांसद गुप्ता ने विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

मंदसौर: सांसद गुप्ता ने विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
WhatsApp Channel Join Now
मंदसौर: सांसद गुप्ता ने विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया


मंदसौर, 16 दिसम्बर (हि.स.)। सांसद सुधीर गुप्ता ने शनिवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ को कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ऑडिटोरियम से ही यात्रा का शुभारंभ भी किया गया। यह यात्रा 16 दिसंबर से 26 जनवरी तक पूरे जिले में चलेगी। इस दौरान यह यात्रा प्रत्येक गांव का भ्रमण करेगी।

शुभारंभ अवसर पर कलेक्टर दिलीप कुमार यादव, सीईओ जिला पंचायत कुमार सत्यम, पूर्व विधायकयशपाल सिंह सिसोदिया, नगर पालिका अध्यक्ष रमादेवी गुर्जर, नानालाल अटोलिया, बंशीलाल गुर्जर सहित अन्य सभी जनप्रतिनिधि, जिला अधिकारी, बड़ी संख्या में आम नागरिक मौजूद थे।

इस अवसर पर सांसद सुधीर गुप्ता द्वारा कहा गया कि आज हम सभी के लिए हर्ष और उल्लास का दिन है। विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से विकसित भारत का संकल्प गांव-गांव तक पहुंचेगा। सबका साथ सबका विकास की संकल्पनाओं के आधार पर सरकार काम कर रही है। आमजन की जो भी समस्याएं थी जिनका समाधान सरकार ने किया है। यह यात्रा ही विकास के संकल्प की यात्रा है। इसके अंतर्गत 17 योजनाओं को शामिल किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/अशोक झलौया/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story