श्योपुरः नौनपुरा घाटी में संदिग्ध परिस्थतियों में मिली शिक्षक की लाश
श्योपुर, 27 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के कराहल थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले नौनपुरा घाटी के पहले मोड़ से कुछ ही दूरी पर शनिवार को एक शिक्षक की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में मिली है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में हडकंप मच गया है। परिजनों ने इस प्रकरण में हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए श्योपुर-शिवपुरी हाइवे पर नौनपुरा घाटी में जाम लगा दिया। जिससे कई घंटों तक यातायात बाधित रहा।
घटनाक्रम के अनुसार कराहल ट्रायबल के प्राथमिक विद्यालय चकरामपुरा में पदस्थ शिक्षक रमाकांत पुत्र राधेश्याम पाठक (टोलू) उम्र 49 साल निवासी कराहल शुक्रवार की रात को 9.30 बजे घर से सैसईपुरा की कहकर निकले थे, लेकिन जब रात भर घर नहीं पहुंचे तो परिजनों को चिंता हुई और उन्होंने सुबह सात बजे से शिक्षक की तलाश शुरू कर दी। तभी दोपहर 11 बजे नौनपुरा घाटी के मोड से कुछ ही दूरी पर शिक्षक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। शिक्षक की बाइक का पिछला पहिया उनकी सीने पर पर था, वहीं जूता एक तरफ पड़ा हुआ था, मोबाइल भी शिक्षक से करीब 40 मीटर दूर था।
संदिग्ध अवस्था में मिले शव को लेकर परिजन व ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और उन्होंने नौनपुरा घाटी पर श्योपुर-शिवपुरी हाइवे पर धरना दे दिया। परिजनों ने इस घटनाक्रम की फोरेंसिक जांच की मांग की। सूचना के बाद कराहल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शनिवार को दिन भर परिजन अपनी मांग को लेकर अड़े रहे, इसके बाद शाम 7.30 बजे मुरैना से फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और देर रात तक फोरेनसिक टीम द्वारा शव की शिनाख्त की गई। इसके बाद पीएम के लिये भेजा गया। कराहल पुलिस ने फिलहाल इस मामले में मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।
इनका कहना है-
नौनपुरा घाटी में शव मिला है, परिजनों की मांग पर शव की फोरेंसिक जांच कराई गई है। फिलहाल इस मामले में मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।
-यास्मीन खान, थाना प्रभारी, कराहल
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत वैष्णव

