श्योपुरः सड़क की मांग को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन
श्योपुर , 19 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में सड़क निर्माण की मांग को लेकर शुक्रवार को ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते हुए एक ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर संजय जैन को सौंपा है। जिलाधीश के नाम सौंपे गये ज्ञापन में ग्रामीणों ने उल्लेख किया है कि मेवाड़ा कछार के अंतर्गत मेवाड़ा, हरिजन बस्ती, मेवाड़ा सरदार बस्ती, मेवाड़ा मुसलमान बस्ती, छोटी कछार और मेवाड़ा मालियों की बस्ती जैसे पांच मजरे आते हैं। इन सभी मजरों में लगभग तीन हजार लोग निवास करते हैं, लेकिन गांव तक पहुंचने के लिए अब तक पक्की सड़क नहीं बन सकी है।
ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि बारिश के समय कच्चा रास्ता पूरी तरह से कीचड़ में बदल जाता है। जिससे वाहन चालकों का निकलता तो दूर की बाद पैदल निकनले में भी परेशीन होती है। इसके अलावा रास्ते के अभाव में स्कूली बच्चों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण की मांग लंबे समय से की जा रही है, लेकिन अब तक सड़क नहीं बनी है। ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत डामर सड़क निर्माण को जल्द से जल्द कराये जाने की मांग की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत वैष्णव

