श्योपुरः मानपुर थाने से 50 मीटर की दूरी पर चोरों ने चटकाये तीन गुमटियों के ताले, 14 मुर्गे चोरी

WhatsApp Channel Join Now
श्योपुरः मानपुर थाने से 50 मीटर की दूरी पर चोरों ने चटकाये तीन गुमटियों के ताले, 14 मुर्गे चोरी


श्योपुर , 19 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के मानपुर कस्बे में गुरूवार-शुक्रवार की रात को मानपुर थाने से महज 50 मीटर की दूरी पर अज्ञात चोरों ने सड़क के किनारे पर लगी तीन गुमटियों के ताले तोड़ दिये। माशाहर की इन गुमटियों में से एक गुमटी में रखे 14 मुर्गे चोरी हो गये हैं। तीन दुकानदारों ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई है।

जानकारी के अनुसार मानपुर-ढोढर सड़क मार्ग कृषि उपज मंडी के सामने अरफान उर्फ कल्लू बाबा, आबिर उर्फ अन्नू माशाहार की गुमटी संचालित करते हैं। वहीं लोकेश आर्य यहां ढाबा संचालित करता है, जिसका सामान भी गुमटी में रखा रहता है। गुरू-शुक्रवार की रात को तीनों अपनी गुमटियां बंद कर अपने घर चले गये, इसी बाद रात्रि के समय अज्ञात चोरों ने तीन गुमटियों को ताले तोड़ दिये। चोरी की इस वारदात में अरफान की दुकान में बंद 14 मुर्गों की चोरी हुई है। पुलिस ने उक्त तीनों की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत वैष्‍णव

Share this story