श्योपुरः सगे भाई ने सहयोगी के साथ मिलकर की थी रिंकू की हत्या

WhatsApp Channel Join Now
श्योपुरः सगे भाई ने सहयोगी के साथ मिलकर की थी रिंकू की हत्या


श्योपुर 21 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के गसवानी थाना क्षेत्र के सहसराम गांव में खेत पर पानी देने गये युवक की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने खोजबीन करने के बाद इस अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस घटना में आरोपी मृतक का सगा भाई व उसका सहयोगी है। जिन्होंने योजनाबद्ध तरीके से युवक को खेत पर लेजाकर पहले उसे शराब पिलाई और जब उसे अधिक नशा हो गया तो गडासे से गला काटकर उसकी हत्या कर दी गई। रविवार को विजयपुर एसडीओपी ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपीगणों के गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया है।

घटनाक्रम के अनुसार गत 16 दिसम्बर 2025 को रिंकू पुत्र पूरन धाकड़ उम्र 29 साल ग्वालियर से अपने सिद्ध वाले खेत में सरसों की फसल में पानी देने के लिये आया था। वह अपने भाई के राजेन्द्र धाकड़ पुत्र पूरन धाकड़ 33 वर्ष के साथ खेत पर चला गया। युवक का मोबाइल रात्रि 1 बजे बंद हो गया। रिकंू की पत्नी पूजा धाकड़ ने मोबाइल बंद होने की बात परिजनों को बताई, जब रिंकू के पिता व अन्य लोगों ने खेत पर जाकर देखा तो खेत पर बने कमरे में रिंकू की गला रेती हुई लाश मिली। पुलिस ने मौका-मुआयना करने के बाद इस मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज करते हुए मामले की पड़ताल शुरू कर दी। गसवानी पुलिस ने साक्ष्यों के आधार एवं घटना से जुड़े लोगों से पूछताछ करने के बाद इस अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझा लिया। जिसमें मृतक का कालित कोई ओर नहीं, बल्कि उसका ही सगा भाई राजेन्द्र धाकड़ व उसका सहयोग रामसिंह उर्फ भूरा पुत्र विसम्भर धाकड उम्र 38 साल निवासीगण ग्राम धोवनी निकला।

एक साल पहले ही बना ली थी हत्या की योजना

हत्या के परिजनों द्वारा लगाये गये आरोपों के आधार पर राजेन्द्र धाकड़ को उसका भाई रिंकू उसके हिस्से की जमीन जोतने की बात पर शुरू से ही खल रहा था। पुलिस के अनुसार राजेन्द्र ने रिंकू की हत्या की योजना करीब एक साल पहले से बना रखी थी। आरोपी ने कबूल किया है कि उसने एक साल पहले खेत पर बने कमले में गडासे को छुपा रखा था, बस उसे अवसर की तलाश थी। हत्या के बाद आरोपीगणों द्वारा गडासे को ट्यूबवेल के गड्ढे में डाल दिया गया।

मामले का खुलासा करने में गसवानी पुलिस की रही भूमिका

विजयपुर एसडीओपी राघवेन्द्र सिंह तोमर द्वारा किये गये इस हत्याकांड के खुलासे में गसवानी थाना प्रभारी रीना राजावत, एएसआई नरसिहं मावई प्रआर धर्मेन्द्र, देवेन्द्र गुर्जर, जगदीश मांझी, आर रणजीत राठौर, हरीश धाकड, रिन्कू गोले, मोहन दांगी, रामलखन धाकड, शिवजी रावत, इन्दू शर्मा, राजबल्लभ (सायबर सैल), धर्मेन्द्र धाकड आदि की भूमिका रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत वैष्‍णव

Share this story