शाजापुरः सेही का शिकार कर रहे तीन आरोपियों को वन विभाग ने पकड़ा

WhatsApp Channel Join Now
शाजापुरः सेही का शिकार कर रहे तीन आरोपियों को वन विभाग ने पकड़ा


शाजापुर, 15 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के शाजापुर में वन विभाग ने सेही का शिकार कर उसे पकाने की फिराक में घूम रहे तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। वन विभाग को यह सफलता मुखबिर की सूचना पर मिली है। अब विभागीय अधिकारी आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रहे हैं। अधिकारियों ने बदमाशों से एक स्कूटी भी बरामद की है।

जानकारी के अनुसार रविवार को दिल्लोद निवासी ऋषिराज पिता सुरेसिंह अपने प्याज के खेत में कुछ काम कर रहा था। जहां उसने देखा कि एक सेही उसके प्याज को नुकसान पहंुचा रही है। इस पर उसने पत्थर से उसे मार दिया। उसके मरने के बाद में उसने अपने एक प्रायवेट चिकित्सक भेरूलाल को सूचना दी। जिसने उसे सेही के मामले में अलग ही जानकारी दी और बताया कि इसका ज्यूस पीने से काफी फायदा होता है। इस पर इन्होंने अपने एक और साथी को अपने साथ लिया और लोंदिया रोड पर एक ढाबे वाले के पास पहुंचे। जहां उसे बताया कि हमें इसे काटना नहीं आता। आप इसके कांटे उतारकर इसे पकाकर हमें दे दो। आधा आप रख लेना और बाकी हम लोग ले लेंगे। लेकिन आरोपी अपने प्लान में कामयाब हो पाते इसके पहले ही इसकी सूचना वन विभाग तक पहुंच गई, जिन्होंने तीनों आरोपियों को पकड़ लिया।

पूछताछ में ऋषिराज ने बताया कि वह इस सेही से काफी परेशान हो चुका था जो आए दिन उसके प्याज को नुकसान पहुंचा रही थी। इसलिए उसने इसे भगाने का प्रयास किया था, लेकिन वह मर गई। वन विभाग ने भेरूलाल पिता बालचंद्र (55) निवासी ज्योतिनगर, ऋषिराज पिता सुरेसिंह (18) निवासी दिल्लौद व कपिल पिता मनोहर सिंह (21) निवासी दिल्लौद को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में उप वन मंडलाधिकारी एफएस नीनामा, मोहनलाल विश्वकर्मा, सचिन पाटीदार, प्रदीप मंडलोई, डिप्टी रेंजर ललित उपाध्याय, डिप्टी रेंजर अशोकसिंह बघेल की सराहनीय भूमिका रही।

अफवाहो के चलते लुप्त होता जा रहा प्राणी

सेही को लेकर कई तरह की अफवाहें प्रचलित हैं। कहा जाता है कि इसका ज्यूस पीने से शरीर को काफी फायदा होता है। वहीं कहा यह भी जाता है कि इसका मूल्य भी बहुत होता है। जिसके चलते बहुतायत में पाया जाने वाला यह सुंदर प्राणी अब अपनी पहचान खोता जा रहा है। इन लोगों ने भी इसे पकाकर खाने की योजना बनाई थी।

इनका कहना है....

सेही का शिकार करने वाले तीन आरोपियों को पकड़ा है। जानवर का पीएम किया जा रहा है। आरोपियों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

- एफएस निनामा, उप वन मंडलाधिकारी-शाजापुर

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मंगल नाहर

Share this story