सिवनीः रजवाड़ा परिसर में 24 दिसंबर को होगा महा रुद्र पूजा का आयोजन, सोमनाथ ज्योतिर्लिंग अंशों के दर्शन का मिलेगा अवसर

WhatsApp Channel Join Now
सिवनीः रजवाड़ा परिसर में 24 दिसंबर को होगा महा रुद्र पूजा का आयोजन, सोमनाथ ज्योतिर्लिंग अंशों के दर्शन का मिलेगा अवसर


सिवनी, 19 दिसंबर(हि.स.)। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के आर्ट ऑफ़ लिविंग सिवनी के तत्वावधान में 24 दिसंबर (बुधवार) को शाम 6:30 बजे से रजवाड़ा परिसर में महा रुद्र पूजा एवं सत्संग कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के यात्रा प्रभारी आनंद अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमनाथ मंदिर के उस विशाल शिवलिंग, जिसे लगभग 1000 वर्ष पूर्व महमूद गजनवी द्वारा नष्ट कर दिया गया था, उसके पवित्र अंश स्वरूप दो शिवलिंग सिवनी लाए जा रहे हैं। यह शिवलिंग सभी धर्मप्रेमी श्रद्धालुओं के दर्शन, पूजन एवं आरती हेतु उपलब्ध रहेंगे।

उन्होंने बताया कि इस विशेष अवसर पर आर्ट ऑफ़ लिविंग के बेंगलुरु आश्रम से पधारे स्वामी जी द्वारा विधिवत महा रुद्र पूजा संपन्न कराई जाएगी।

उल्लेखनीय है कि भगवान शिव के द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक सोमनाथ ज्योतिर्लिंग को लगभग 1000 वर्ष पूर्व नष्ट कर दिया गया था। कहा जाता है कि दक्षिण भारत के अग्निहोत्री ब्राह्मण परिवार ने उस समय शिवलिंग के टूटे हुए पवित्र अंशों को सुरक्षित अपने पास रख लिया था और पिछले एक हजार वर्षों से वह परिवार इन अंशों की गुप्त रूप से पूजा करता आ रहा है।

हाल ही में उस परिवार के सदस्य पं. सीताराम शास्त्री ने आर्ट ऑफ़ लिविंग के आध्यात्मिक गुरु पूज्य श्री श्री रविशंकर जी से भेंट कर सोमनाथ में पुनः ज्योतिर्लिंग की प्राण प्रतिष्ठा की इच्छा व्यक्त की। बताया गया कि वर्ष 1924 में तत्कालीन शंकराचार्य ने इस परिवार को निर्देश दिए थे कि इस ज्योतिर्लिंग को 100 वर्षों तक गुप्त रखकर पूजा करें, और जब दक्षिण भारत में शंकर नाम से कोई महान गुरु प्रकट हों, तब उन्हें यह पवित्र धरोहर ससम्मान सौंप दी जाए।

मान्यता है कि यही वह पवित्र शिवलिंग है, जो कभी गुरुत्वाकर्षण को चुनौती देते हुए हवा में स्थिर रहता था। आर्ट ऑफ़ लिविंग परिवार ने इसे सिवनी की धर्मप्रेमी जनता का सौभाग्य बताते हुए अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालुओं से उपस्थित होकर इस दुर्लभ एवं ऐतिहासिक आध्यात्मिक अवसर का लाभ लेने की अपील की है।

हिन्दुस्थान समाचार / रवि सनोदिया

Share this story