सिवनीः कोतवाली व ट्रैफिक पुलिस का संयुक्त भ्रमण, 20 वाहनों पर चालानी कार्रवाई
सिवनी, 16 दिसंबर(हि.स.)। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में मंगलवार की शाम को कोतवाली पुलिस एवं ट्रैफिक थाना पुलिस द्वारा नगर में यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने के उद्देश्य से नगर पालिका चौक, मेन रोड मार्केट एरिया, शंकर मढ़िया, एलआईबी चौक, दुर्गा चौक होते हुए नेहरू रोड तक संयुक्त भ्रमण किया गया। इस दौरान तीन सवारी वाले दुपहिया वाहन, बिना नंबर प्लेट के वाहन एवं सड़क पर अव्यवस्थित रूप से खड़े वाहनों पर सख्त चालानी कार्रवाई की गई। कुल 18 से 20 वाहनों के विरुद्ध चालान बनाए गए।
कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश तिवारी ने बताया कि चालानी कार्रवाई के साथ-साथ सड़क किनारे स्थित दुकानों के संचालकों को समझाइश दी गई कि वे ग्राहकों के वाहनों के लिए दुकान के सामने उचित स्थान उपलब्ध कराएं तथा अनावश्यक सामान, बोर्ड व अन्य अवरोधक सामग्री पार्किंग स्थल में न रखें, ताकि यातायात सुचारू रूप से संचालित हो सके। पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से यातायात नियमों का पालन करने एवं नगर को जाम मुक्त रखने में सहयोग की अपील की है।
हिन्दुस्थान समाचार / रवि सनोदिया

