सिवनीः 5 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, मुख्य आरोपित अब भी फरार
सिवनी, 16 दिसंबर(हि.स.)। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले की कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश तिवारी ने बताया कि पुलिस ने मुखबिर सूचना एवं तकनीकी सहायता के आधार पर सक्रिय गुंडा बदमाश नरेन्द्र उर्फ गुड्डू पुत्र स्व.भगत सिंह ठाकुर निवासी बडा जैन मंदिर के पास सिवनी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के विरुद्ध कई गंभीर मामले न्यायालय में विचाराधीन हैं और उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे थे। कोतवाली पुलिस द्वारा नरेन्द्र ठाकुर को जिला न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से न्यायालय के आदेश उपरांत आरोपित को जेल भेज दिया गया है।
थाना प्रभारी ने आगे बताया कि मामले में अब तक नामजद 07 आरोपितों में से 05 क्रमशः ओमप्रकाश दुबे, अखिलेश खेडीकर, कुलदीप ठाकुर, ब्रजेश राजपूत एवं अजय ठाकरे को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है, जो 22 दिसंबर 2025 तक न्यायिक रिमांड पर हैं। जबकि मुख्य आरोपित योगेश राजपूत की तलाश जारी है।
गौरतलब है कि योगेश राजपूत बालाघाट जिले के मालखाना गबन के अपराध क्रमांक 628/25 (धारा 316(5) बीएनएस, 13(1)(ए), 13(2) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988) में भी सह-आरोपित है, जिसकी गिरफ्तारी पर बालाघाट पुलिस द्वारा भी 5000 का इनाम घोषित किया गया था। जिला सिवनी के उक्त अपराध में 05 हजार के फरार ईनामी अपराधी योगेश राजपूत के सबंध में पुलिस ने आमजन से अपील की है कि योगेश राजपूत के संबंध में कोई भी गोपनीय सूचना थाना कोतवाली सिवनी को दें—सूचनाकर्ता का नाम पूर्णतः गोपनीय रखा जाएगा।
इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली सतीश तिवारी, उप निरीक्षक दयाराम शरणागत, देवेन्द्र उड़के, राहुल काकोडिया, सउनि दिनेश रघुवंशी, आर. प्रतीक बघेल एवं इरफानुद्दीन की विशेष भूमिका रही।
हिन्दुस्थान समाचार / रवि सनोदिया

