सीहोरः सीईओ ने किया डीडीआरसी का निरीक्षण, दिव्यांगजनों को वितरित की मोटराइज्ड ट्राई साइकिल

WhatsApp Channel Join Now
सीहोरः सीईओ ने किया डीडीआरसी का निरीक्षण, दिव्यांगजनों को वितरित की मोटराइज्ड ट्राई साइकिल


सीहोर, 15 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के सीहोर में जिला पंचायत सीईओ सर्जना यादव ने गुरुवार को जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र (डीडीआरसी) का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र द्वारा चिन्हित किए गए 05 दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल भी वितरित कीं। इस अवसर पर मोटराइज्ड ट्राई साइकिल प्राप्त होने की खुशी सभी दिव्यांगजनों के चेहरे साफ झलक रही थी।

जिला पंचायत सीईओ सर्जना यादव ने निरीक्षण के दौरान केंद्र में के सभी अनुभागों का निरीक्षण किया और केंद्र में संचालित गतिविधियों की विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने केंद्र में आने वाले दिव्यांग जनों की पंजीयन प्रक्रिया से लेकर सभी गतिविधियों का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर श्रीमती अंकिता ठाकुर ने जानकारी दी कि केंद्र में दिव्यांगजनों को विशेष शिक्षा, मोबिलिटी ट्रेनिंग, असेसमेंट, काउंसलिंग, श्रवण जांच, फिजियोथेरेपी, कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण सहित अन्य सुविधाएं प्रदान की जाती हैं। केंद्र में दिव्यांगजनों के दिव्यांगता प्रमाण बनाए जाते हैं और शासन की योजनाओं का लाभ भी दिलाया जाता है। इस दौरान केंद्र के सभी कर्मचारी एवं स्टाफ के सदस्य उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story