मप्रः सीहोर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय को मिला आईएसओ 9001:2015 प्रमाण पत्र

WhatsApp Channel Join Now
मप्रः सीहोर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय को मिला आईएसओ 9001:2015 प्रमाण पत्र


- आईजी ने दी सीहोर के एसपी सहित पूरी टीम को बधाई

सीहोर, 20 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के सीहोर जिला मुख्यालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय को प्रतिष्ठित आईएसओ 9001:2015 गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली प्रमाणन प्राप्त हुआ है। अपराधों एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण, आमजन एवं कर्मचारियों की शिकायतों का त्वरित निराकरण, आपात स्थितियों में त्वरित कार्यवाही तथा कार्यालय के रिकॉर्ड के व्यवस्थित रख-रखाव के लिए यह आईएसओ सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ है। शनिवार को आयोजित समारोह में यह आईएसओ प्रमाण पत्र आईजी देहात जोन भोपाल अभय सिंह एवं आईएसओ संस्था के अधिकारी योगेन्द्र द्विवेदी द्वारा सीहोर पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला को प्रदान किया गया।

इस अवसर पर आईजी देहात जोन भोपाल अभय सिंह ने कहा कि सीहोर पुलिस द्वारा प्राप्त यह ISO 9001:2015 प्रमाणन न केवल विभाग की कार्यकुशलता का प्रमाण है, बल्कि यह नागरिकों को बेहतर सेवाएं देने की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम भी है। उन्होंने सीहोर पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला एवं उनकी टीम को इस उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई दी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने कहा कि यह प्रमाणन पुलिस अधीक्षक कार्यालय की टीम के सतत प्रयासों और सेवा गुणवत्ता में सुधार के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का परिणाम है। हम नागरिकों को पारदर्शी, उत्तरदायी और उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे।

उल्लेखनीय है कि आईएसओ सर्टिफिकेट मिलने से पहले टीम द्वारा कार्यालय में रिकॉर्ड के रख-रखाव, आगंतुकों के बैठने की व्यवस्था, कार्यालय का सुव्यवस्थित संचालन, पार्किंग, साफ-सफाई आदि व्यवस्थाओं के मानकों के आधार पर निरीक्षण कर प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाता है। समारोह में सीहोर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनीता रावत सहित जिले के सभी अधिकारी पुलिस एवं थाना प्रभारी गण तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story