सीहोरः कुबेरेश्वर धाम में उमड़ा आस्था का सैलाब, साल के पहले दिन पहुंचे लाखों श्रद्धालु

WhatsApp Channel Join Now
सीहोरः कुबेरेश्वर धाम में उमड़ा आस्था का सैलाब, साल के पहले दिन पहुंचे लाखों श्रद्धालु


- हर समस्या का हल एक लोटा जलः पंडित प्रदीप मिश्रा

सीहोर, 01 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के सीहोर जिला मुख्यालय के समीपस्थ चितावलिया हेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर एवं कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में हर साल की तरह इस साल भी नूतन वर्ष के पहले दिन बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे। गुरुवार को सुबह से ही लोगों का आना शुरू हो गया था। भक्तों ने नववर्ष पर सुख-समृद्धि की कामना की। शहर के सभी होटल और रेस्टोरेंट आदि बुक हैं। नव वर्ष के मौके पर धाम पर मिनी कुंभ की तरह मेला लगा हुआ था, देर शाम तक लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने दर्शन किए।

दोपहर में लाखों भक्तों के मध्य पहुंचे कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि हर समस्या का हल एक लोटा जल, वहीं धाम पर भगवान के जयकारों से वातावरण गूंज उठा। उन्होंने कहा कि भगवान अपने भक्त के प्रेम और निष्ठा की परीक्षा लेते हैं। यह परीक्षा यह दिखाती है कि भक्त वास्तव में भगवान से कितना प्रेम करता है। यदि कठिन समय में भी भक्त भगवान के प्रति अपनी श्रद्धा और विश्वास बनाए रखता है, तो यह उसकी आध्यात्मिक उन्नति का कारण बनता है। कलियुग में अधर्म, पाप और भौतिकता बढ़ेगी, लेकिन जो व्यक्ति भगवान शिव की भक्ति करेगा, वह सभी संकटों से सुरक्षित रहेगा। शिव पुराण का श्रवण करने मात्र से ही भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है और जीवन में सकारात्मक बदलाव आता है।

पहले दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन की दृष्टिगत यहां पर श्रद्धालुओं को कोई असुविधा नहीं हो इसके लिए पंडित प्रदीप मिश्रा के निर्देशानुसार प्रशासन और समिति ने व्यवस्था की थी। धाम पर भीड़ को नियंत्रित करने और श्रद्धालुओं को सुगमता से दर्शन करवाने के लिए व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए गए। मंदिर परिसर और आसपास के इलाकों में दो दर्जन से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए। पुलिस बल और स्वयंसेवकों की तैनाती की गई। मंदिर में पंडित प्रदीप मिश्रा ने विशेष पूजा-अर्चना और यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं को संबोधित किया। बाबा का अभिषेक और महाआरती मुख्य आकर्षण रहे।

प्रसिद्ध कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन करने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। अनुमान लगाया जा रहा है कि दो से तीन लाख श्रद्धालु यहां पहुंचे हैं। मंदिर की ओर से भक्तों को प्रसाद के रूप में 50 क्विंटल से अधिक खिचड़ी, 8 क्विंटल से अधिक मावे बर्फी, 5 क्विंटल नुक्ति, 25 क्विंटल से अधिक से आटा के रोटी, 3 क्विंटल से अधिक नमकीन मिक्चर और दाल सब्जी की भोजन सामग्री का वितरण किया।

बता दें कि पिछले सात दिनों से हर रोज हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला चल रहा है। मंदिर में देश के कोने-कोने से दर्शन करने वाले आते हैं। शहर के सभी होटल और रेस्टोरेंट आदि बुक हैं। नव वर्ष के मौके पर धाम पर मिनी कुंभ की तरह मेला लगा हुआ था, देर रात्रि तक लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। मंदिर में गुरुवार को तड़के से ही दर्शन के लिए धाम के बाहर लंबी-लंबी लाइन लगी रहीं। नव वर्ष पर सुख समृद्धि की कामना लेकर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। भक्तों ने शीश नवाया और नव वर्ष के लिए मंगल कामना की। मंदिर समिति के पंडित विनय मिश्रा और समीर शुक्ला ने बताया कि क्षेत्रवासियों के सहयोग से हजारों की संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं को प्रसादी का वितरण किया गया। यहां पर सुबह से ही दर्शन के लिए कतारें लगी हुई थीं।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story