सीहोरः सोशल मीडिया पर फोटो वायरल मामले में सेंट मार्टिन स्कूल पर एक लाख रुपये का जुर्माना

WhatsApp Channel Join Now
सीहोरः सोशल मीडिया पर फोटो वायरल मामले में सेंट मार्टिन स्कूल पर एक लाख रुपये का जुर्माना


- दोषी प्राचार्य, गार्ड और ड्राइवर को सेवा से पृथक करने का निर्देश

सीहोर, 26 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में तहसील के ग्राम जताखेड़ा स्थित सेंट मार्टिन स्कूल के छात्रों का सोशल मीडिया पर फोटो प्रसारित होने पर जिला प्रशासन द्वारा संज्ञान में लेते हुए इस घटना की जांच कराई गई। जिला शिक्षा अधिकारी संजय सिंह तोमर ने शुक्रवार को बताया कि यह फोटो दो माह पूर्व का है। उन्होंने बताया कि जांच में यह पाया गया कि होमवर्क नहीं करके आने पर बच्चों को प्रताड़ित किया गया था।

जिला शिक्षा अधिकारी तोमर ने बताया कि स्कूल के संचालक को निर्देशित किया गया है कि बच्चों को प्रताड़ित करने वाले स्कूल के प्रचार्य, गार्ड और ड्रायवर को तत्काल सेवा से पृथक किया जाये। इसके साथ ही स्कूल प्रबंधन पर एक लाख रूपये का जुर्माना भी लगाया गया है। बच्चों और अभिभावकों से कहा गया है कि भविष्य में स्कूल में इस प्रकार की घटना होने पर स्थानीय पालक संघ एवं वरिष्ठ अधिकारियों या जिला शिक्षा अधिकारी को सूचित किया जाये।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story