मप्रः सटोरिये आज़ाद खान की क्रेडिट सोसाइटी पर मंत्री सारंग का एक्शन, वित्तीय ट्रांजेक्शन तत्काल बंद करने के निर्देश

WhatsApp Channel Join Now
मप्रः सटोरिये आज़ाद खान की क्रेडिट सोसाइटी पर मंत्री सारंग का एक्शन, वित्तीय ट्रांजेक्शन तत्काल बंद करने के निर्देश


भोपाल, 26 दिसम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के सहकारिता मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने शुक्रवार को अशोकनगर में सट्टा संचालन एवं अवैध आर्थिक गतिविधियों के आरोपी आजाद खान से जुड़ी क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी पर सख्त एक्शन लिया है। प्रकरण का संज्ञान लेते हुए मंत्री सारंग ने आजाद खान की केजीएन साख सहकारी संस्था मर्यादित, वार्ड क्रमांक 10, अशोकनगर की सभी वित्तीय ट्रांजेक्शन पर तत्काल रोक लगाने के निर्देश दिए हैं।

मंत्री सारंग ने प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि मामले की गहन और निष्पक्ष जांच कर 7 दिवस के भीतर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। जांच में यदि किसी भी स्तर पर दोष सिद्ध होता है, तो सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। तब तक आजाद खान की केजीएन साख सहकारी संस्था मर्यादित के सभी तरह के वित्तीय लेनदेन पर रोक रहेगी।

आजाद खान के विरुद्ध सट्टा संचालन सहित अन्य आपराधिक मामलों में पहले से कार्रवाई चल रही है तथा वह वर्तमान में जेल में बंद है। अवैध आर्थिक गतिविधियों के संदेह के चलते संबंधित क्रेडिट सोसायटी की भूमिका भी जांच के दायरे में लाई गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story