मप्रः सागर कलेक्टर की अभिनव पहल, देश में पहली बार सड़क सुरक्षा के तहत हो रही विशेष ग्राम व वार्ड सभाएं

WhatsApp Channel Join Now
मप्रः सागर कलेक्टर की अभिनव पहल, देश में पहली बार सड़क सुरक्षा के तहत हो रही विशेष ग्राम व वार्ड सभाएं


- जिलेभर में आज होगा विशेष ग्राम सभा एवं वार्ड सभा का आयोजन

सागर, 02 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के सागर जिले में कलेक्टर संदीप जी आर की अभिनव पहल पर सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए देश में पहली बार व्यक्तियों के जीवन की सुरक्षा के उदेश्य से सड़क सुरक्षा विषय पर आज शुक्रवार को विशेष ग्राम सभा एवं वार्ड सभा का आयोजन किया जा रहा है।

कलेक्टर के अनुसार, देखने में आ रहा है कि सागर जिला अंतर्गत सड़क दुर्घटनाओं से जनहानि हो रही हैं। जिले में सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली जनहानि को कम करने एवं सामान्य नागरिकों, बच्चों, बुर्जुगों तथा राहगीरों के जीवन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिले में सड़क सुरक्षा विषय पर विशेष वार्ड सभा का आयोजन किया जा रहा है।

कलेक्टर संदीप जी आर ने बताया कि इन ग्राम एवं वार्ड सभाओं में जानकारी दी जाएगी कि वाहन चलाते समय ट्रैफिक लाइट और संकेतों का पालन करें। हमेशा हेलमेट, सीटबेल्ट पहनकर वाहन चलाएँ, जिससे जीवन सुरक्षित रहता है। ग्रामीण मार्ग से मुख्य मार्ग पर आने से पहले दाएँ बाएँ देखें कि मुख्य मार्ग पर कोई वाहन तो नहीं आ रहा है। गति सीमा में रहे एवं शराब पीकर या नशा करके वाहन न चलाएँ तथा वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग न करें। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करें। पैदल चलते समय जेब्रा क्रॉसिंग और फुटपाथ का उपयोग करें, सही लेन में चलें। खराब रखरखाव वाले वाहन दुर्घटना का कारण बन सकते हैं। इसलिए आपको वाहन का रखरखाव अच्छे तरीके से करना चाहिए ताकि आपका वाहन दुर्घटना का कारण न बने। मोड़ पर वाहन को ओवरटेक न करें। मोड़ व चौराहों पर हमेशा वाहन की गति धीमी रखें।

दोपहिया वाहन पर तीन सवारी न बैठाएँ। वाहन चलाते समय किसी और चीज़ पर ध्यान न दें, पूरा ध्यान सड़क पर रखें।. रात में और खराब मौसम में हेडलाइट का सही इस्तेमाल करें और संकेतकों का प्रयोग करें। ट्रैक्टर-ट्रॉली एवं अन्य वाहनों पर क्षमता से अधिक व्यक्तियों/सामग्री का आवागमन न हो। सड़क पर सुरक्षा नियमों के अंतर्गत चलते या वाहन चलाते समय बाई ओर रहना जरूरी है, ताकि आप दाई ओर से आने वाले वाहनों से न टकराएँ। वाहन मोड़ते समय या वाहन को धीमा करते समय, किसी अन्य वाहन को गुजरने के लिए जगह दे रहे हों तो आवश्यक संकेतों का इस्तेमाल करें। टक्कर से बचने के लिए आपको अन्य वाहनों से उचित दूरी बनाए रखनी चाहिए। यदि दो वाहनों के बीच पर्याप्त दूरी न हो और आगे वाला वाहन अचानक रुक जाए तो ऐसी स्थिति में अचानक ब्रेक लगाने की आवश्यकता पड़ सकती है, जिससे टक्कर होने की संभावना रहती है। गलत दिशा (रॉन्ग साइड) में वाहन न चलाएँ। स्पीड ब्रेकर मोड़, पुल, डिवाइडर, ट्रैक्टर-ट्रॉली एवं अन्य वाहनों पर रेडियम/रिफ्लेक्टिव पट्टी लगायें।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story