रीवा में चौथी के छात्र को ट्रक ने कुचला, मौत, बहन के साथ पैदल जा रहा था
रीवा, 15 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के रीवा के शहर में समान थाना क्षेत्र अंतर्गत रतहरा के पास गुरुवार सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। यहां स्कूल जा रहे चाैथी कक्षा के दस वर्षीय छात्र को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। घटना में बच्चे की माैके पर ही माैत हाे गई। जबकि उसके साथ जा रही बहन बाल-बाल बच गई। घटना के बाद ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क के बीच बने डिवाइडर से टकरा गया और वहीं रुक गया। इसी बीच चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने आरोपित चालक की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान रतहरा निवासी त्रिपाठी परिवार के 10 वर्षीय पुत्र रुद्र त्रिपाठी के रूप में हुई है। वह कक्षा चौथी का छात्र था। गुरुवार सुबह करीब 9 बजे वह रोजाना की तरह अपनी बड़ी बहन के साथ घर से पैदल स्कूल के लिए निकला था। दाेनाें जैसे ही रतहरा के पास मुख्य मार्ग पर पहुंचे, तभी पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने रुद्र को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि मासूम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। उसकी बहन कुछ कदम पीछे होने के कारण बच गई। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और पंचनामा तैयार कर शव को अस्पताल भिजवाया। बच्चे की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से फरार चालक की तलाश की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक फरार हो गया है। अब उसकी पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। सड़क किनारे दुकानों, घरों और चौराहों पर लगे कैमरों से ट्रक का रूट ट्रेस किया जा रहा है, ताकि चालक तक जल्द पहुंचा जा सके। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ट्रक डिवाइडर से टकराकर वहीं रुक गया था, इसलिए वाहन को कब्जे में ले लिया गया है। नंबर और कंपनी के आधार पर ट्रक मालिक की जानकारी जुटाई जा रही है। मालिक से पूछताछ कर चालक तक पहुंचने की कोशिश तेज कर दी गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे

