रतलाम: पंचायत भवन में आग लगाने वाले युवक पर कार्रवाई

WhatsApp Channel Join Now
रतलाम: पंचायत भवन में आग लगाने वाले युवक पर कार्रवाई


रतलाम, 26 दिसम्बर (हि.स.)। मध्‍य प्रदेश के रतलाम जिले के जनपद पंचायत सीईओ ने बताया कि ग्राम पंचायत मांगरोल के सभाकक्ष में गोपाल पुत्र राधेश्याम द्वारा नशीले पदार्थ का सेवन कर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी गई।

घटना की जानकारी पुलिस आपातकालीन सेवा डायल 112 पर दी गई जिसके पश्चात गोपाल पिता राधेश्याम डामर के विरुद्ध थाने मे प्रकरण दर्ज किया गया है।

जानकारी के अनुसार आरोपित गोपाल का कहना हे कि उसे सरकारी योजना ओं का लाभ नही मिल रहा हे, उसके नाबालिक लडके को हम्माली करना पड रही है।

संरपच गायत्री चौधरी का कहना हे कि पंचायत में नियमानुसार सभी के काम हो रहे है। गोपाल को मृत्यु प्रमाण पत्र चाहिए जबकि उसका पुत्र जिंदा है वह हम दे नही सकते। इसी से नाराज होकर वह बोतल में पेट्रोल लेकर आया था उसे समझाया लेकिन नही माना और उसने भवन में आग लगा दी जिससे काफी सामान जल गया। पुलिस कार्यवाही कर रही है। और जांच भी। यह घटना आज सवेरे ग्यारह बजे आसपास की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / शरद जोशी

Share this story