अनूपपुर: रेंजर पर लगा मारपीट और पैसे मांगने के आरोप,ग्रामीणों ने वन कार्यालय का किया घेराव
अनूपपुर, 15 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के बिजुरी नगर में गुरुवार शाम ग्रामीणों ने वन परिक्षेत्र अधिकारी कार्यालय का घेराव किया। ग्रामीणों ने वन विभाग पर तानाशाही का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की। साथ ही दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस संबंध में बिजुरी थाने में शिकायत भी दर्ज कराई गई है।
एक घंटे तक किया विरोध प्रदर्शन
लगभग एक घंटे तक चले इस विरोध प्रदर्शन के दौरान, प्रदर्शनकारी ग्रामीणों ने कार्यालय के बाहर विरोध जताया और अधिकारियों पर तत्काल कार्रवाई करने का दबाव बनाया। शिकायतकर्ता रवि सिंह बघेल, निवासी कोठी, ने अपनी शिकायत में बताया कि 13 जनवरी की सुबह 9 बजे उनका ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 65 जेडए 7949 टैंकर लेने घर की ओर आ रहा था। इसी दौरान, कोठी बाजार के पास वन विभाग के कर्मचारियों ने ट्रैक्टर को रोका। आरोप है कि उन्होंने ड्राइवर ओम कुशवाहा के साथ गाली-गलौज और मारपीट की। साथ ही 25 हजार रुपए की मांग की।
चालक को बंधक बना मारपीट का आरोप
चालक द्वारा पैसे देने से मना करने पर, कर्मचारियों ने वाहन को राजसात करने की धमकी दी और जबरन जब्त कर लिया। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि ड्राइवर को बंधक बनाकर वन कार्यालय बिजुरी में रखा गया था। इसके विरोध में आज ग्रामीण और उनके साथियों ने वन परिक्षेत्र अधिकारी कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। हालांकि, शाम को प्रदर्शनकारी थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद अपने घर लौट गए।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला

