राजगढ़ः खाटू श्याम मंदिर पर 30 जनवरी को होगा निःशुल्क सामूहिक विवाह सम्मलेन का आयोजन

WhatsApp Channel Join Now
राजगढ़ः खाटू श्याम मंदिर पर 30 जनवरी को होगा निःशुल्क सामूहिक विवाह सम्मलेन का आयोजन


राजगढ़, 19 दिसम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के ब्यावरा शहर में हाइवे स्थित बाबा खाटू श्याम मंदिर परिसर में 30 जनवरी को सामूहिक विवाह सम्मलेन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें 21 निर्धन कन्याओं का निःशुल्क विवाह होगा।

मंदिर समिति ने शुक्रवार को बताया कि खाटू श्याम मंदिर पर गुरुवार देर रात्रि एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य मंदिर स्थापना के प्रथम वार्षिक उत्सव के आयोजन को लेकर विचार- विमर्श करना था। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि वार्षिक उत्सव के पावन अवसर पर 21 निर्धन कन्याओं का निःशुल्क विवाह सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। मंदिर समिति द्वारा निरंतर जनकल्याण के कार्य किए जा रहे हैं।

सदस्यों ने कहा कि समाज में कन्यादान से बड़ा कोई पुण्य नही होता है, इसी भावनात्मक व धार्मिक सोच के साथ सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया। मंदिर समिति द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार खाटू श्याम मंदिर परिसर में 30 जनवरी को निःशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें 29 जनवरी को एकादशी के पावन अवसर पर मंदिर परिसर में विशाल भजन संध्या का आयोजन होगा, जिसमें कलाकारों द्वारा बाबा के भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। विवाह सम्मेलन के दिन 30 जनवरी को शहर में श्रद्वा और उत्साह के साथ भव्य निशान यात्रा एवं बारात निकाली जाएगी, यह यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए मंदिर परिसर पहुंचेगी, जहां विधि- विधान के साथ विवाह संपन्न कराए जाएंगे।

बैठक में विवाह सम्मेलन को सुव्यवस्थित एवं सफल बनाने के लिए विभिन्न व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की गई, जिसमें पांडाल, भोजन, टेंट-लाइट, पार्किंग, पेयजल, साज-सज्जा सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं शामिल रही। व्यवस्थाओं को लेकर समिति द्वारा टोलियां गठित कर अलग-अलग जिम्मेदारियां तय की गई। समिति द्वारा बताया गया कि सामूहिक विवाह सम्मेलन के लिए वधुओं के आवेदन 19 दिसम्बर से 29 दिसम्बर तक स्वीकार किए जाएंगे, 30 दिसम्बर को आवेदन की जांच के उपरांत लाॅटरी सिस्टम के माध्यम से 21 कन्याओं का चयन किया जाएगा। मंदिर समिति ने सभी वर्गों, दानदातााओं और श्रद्वालुओं से इस पुनीत कार्य में सहयोग करने की अपील की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

Share this story