राजगढ़ःनाबालिग बालिकाओं से छेड़छाड़ करने वाले आरोपित गिरफ्तार, शहर में निकाला जुलूस
राजगढ़, 16 दिसम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के शहर ब्यावरा थाना पुलिस ने नाबालिग बालिकाओं से छेड़छाड़ करने वाले दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मंगलवार को सबक सिखाने के उद्देश्य से शहर में उनका जुलूस निकाला।पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपितों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेजा गया।
पुलिस के अनुसार नाबालिग किशोरी ने बताया कि वह बीकाॅम प्रथम वर्ष की छात्रा है, हाथीखाना ब्यावरा निवासी निक्की सेन पिछले तीन-चार माह से उसका पीछा कर रहा है। बीती शाम वह अपनी दीदी और सहेली के साथ बाजार जा रही थी तभी हाथीखाना स्थित कालीमाता मंदिर के समीप कार क्रमांक एमपी 09 डब्लूएच 7555 से निक्की पुत्र रमेश सेन और अभय पुत्र राकेश राजपूत आए। कार से उतरकर निक्की सेन अश्लील टिप्पणी करने लगा, विरोध करने पर उसने बुरी नीयत से हाथ पकड़ा और दोनों ने अश्लील गालियां दी। चिल्लाने पर निक्की बोलने लगा कि तुम जैसी लड़कियों के साथ तो कुछ भी कर सकता हूं, उसके बाद दोनों बोले कि थाना में रिपोर्ट की तो जान से खत्म कर देंगे। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपितों के खिलाफ धारा 74, 75, 78, 79, 296, 351(3)बीएनएस, 7/8 पाॅक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया।मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों आरोपितों को तत्काल गिरफ्तार किया गया।सबक सिखाने के उद्देश्य आरोपितों का शहर में जुलूस निकाला गया। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपितों को अदालत मंे पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेजा गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

