राजगढ़ः चोरी व लूट के मामले में फरार आरोपितों पर 1.20 लाख का इनाम घोषित

WhatsApp Channel Join Now
राजगढ़ः चोरी व लूट के मामले में फरार आरोपितों पर 1.20 लाख का इनाम घोषित


राजगढ़, 28 दिसम्बर (हि.स.)। राजगढ़ कोतवाली थाना के किला क्षेत्र स्थित सर्राफा बाजार में हथियारबंद गिरोह के द्वारा की गई चोरी और लूट के मामले में फरार आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर बड़ा कदम उठाया गया है। पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी की अनुशंसा पर रविवार को पुलिस महानिरीक्षक भोपाल देहात अभय सिंह द्वारा इनाम की राशि में वृद्वि करते हुए 1.20 लाख रुपए की गई है, जो पूर्व में प्रत्येक प्रकरण पर दस हजार रुपए थी।

बता दें कि बुधवार- गुरुवार की दरम्यानी रात 10 से 12 अज्ञात बदमाशों ने गुलेल, सब्बल और पिस्तौल का उपयोग कर सर्राफा बाजार को निशाना बनाया और दो ज्वैलर्स की दुकान से लाखों की चोरी को अंजाम दिया। इस दौरान बुजुर्ग व्यापारी सब्बल की चोट से घायल हुआ। वहीं आरोपितों ने भागते हुए पीछा करने वालों पर फायरिंग व गुलेल से प्रहार किया, जिससे दो से तीन युवक घायल हो गए थे। वहीं बदमाश भागने के दौरान एक बाइक भी लूट ले गए थे। घटना के बाद पुलिस ने चार अलग-अलग गंभीर प्रकरण दर्ज किए। इन मामलों में पहले घोषित 10-10 हजार रुपए के इनाम को निरस्त करते हुए अब प्रति प्रकरण 30 हजार रुपए इनाम घोषित किया गया है। सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी। पुलिस द्वारा मामले में सीसीटीव्ही.फुटेज के आधार पर संदिग्धों की पहचान की जा रही है। इस वारदात के बाद व्यापारियों में दहशत के साथ आक्रोश देखा जा रहा है। उनका कहना है कि सघन आबादी वाले इलाके में हथियारबंद बदमाशों के द्वारा चोरी व लूट की वारदात को अंजाम देना पुलिस के रात्रि गश्त पर सवाल खड़ा करती है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

Share this story