राजगढ़ः स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता पर कलेक्टर का सख्त फोकस, किया औचक निरीक्षण

WhatsApp Channel Join Now
राजगढ़ः स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता पर कलेक्टर का सख्त फोकस, किया औचक निरीक्षण


राजगढ़, 19 दिसम्बर (हि.स.)। कलेक्टर डाॅ. गिरीशकुमार मिश्रा ने शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बाइहेड़ा और उप स्वास्थ्य केन्द्र खजूरिया का औचक निरीक्षण किया। कलेक्टर डाॅ. मिश्रा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बाइहेड़ा में निरीक्षण के दौरान प्रसव सेवाओं, मातृ-शिशु स्वास्थ्य देखभाल, टीकाकरण व्यवस्था एवं अभिलेखों के संधारण की विस्तार से समीक्षा की। कलेक्टर ने सीएचसी में प्रसव करवाने वाली हितग्राही रचना राजेश से संवाद कर शासकीय योजना के तहत भुगतान, नवजात के टीकाकरण तथा मातृ-शिशु के स्वास्थ्य की जानकारी ली।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने प्रसव रजिस्टर की जांच की, जिसमें प्रसव तिथि अंकित नही मिली, जिस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने उच्च जोखिम गर्भावस्था की पहचान एवं मैपिंग की प्रक्रिया की जानकारी ली। कलेक्टर ने मौके पर मौजूद आशा कार्यकर्ता से नवजात शिशु को जन्म के समय लगाए जान वाले टीका के बारे भी जानकारी ली और उन्होंने निर्देश दिए कि सभी आशा, एएनएम एवं स्वास्थ्यकर्मी टीकाकरण कार्यक्रम की पूरी जानकारी रखे साथ ही शतप्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करें।

कलेक्टर डाॅ.मिश्रा ने स्पष्ट किया कि मातृ-शिशु स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता, रिकाॅर्ड की शुद्वता एवं आनलाइन पोर्टल पर समय पर प्रविष्टि में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। कलेक्टर डाॅ.मिश्रा ने उप स्वास्थ्य केन्द्र खजुरिया में निरीक्षण के दौरान सीएचओ डाॅ.अभिषेक जैन से जानकारी लेते हुए ओपीडी रजिस्टर, आनलाइन दवा मांग, दवाओं के बफर स्टाॅक एवं स्टाॅक रजिस्टर के संधारण की जांच की, स्टाॅक रजिस्टर में प्रविष्टियां नही होने पर नाराजगी व्यक्त की। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने एचआईवी, हेपेटाइटिस-बी एवं सी की जांच किट की मांग नही किए जाने पर जानकारी ली। एएनसी सेवाओं की स्थिति, आयरन -सुक्रोज के उपयोग तथा कितनी गर्भवती महिलाओं को उच्च जोखिम श्रेणी में चिन्हित किया गया है, इस संबंध में विस्तृत रुप से पूछताछ की। निरीक्षण के दौरान सीएमएचओ डाॅ. शोभा पटेल,बीएमओ डाॅ.जलालुद्दीन खान भी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

Share this story