राजगढ़ः शिविर में कलेक्टर ने जमीन पर बैठकर सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

WhatsApp Channel Join Now
राजगढ़ः शिविर में कलेक्टर ने जमीन पर बैठकर सुनी ग्रामीणों की समस्याएं


राजगढ़,24 दिसम्बर (हि.स.)। सुशासन सप्ताह के अंतर्गत प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत बुधवार को ग्राम पंचायत रामगढ़ व पीपल्याकुलमी में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कलेक्टर डाॅ.गिरीश कुमार मिश्रा ने सक्रीय सहभागिता की और जमीन पर बैठकर ग्रामीणजनों से सीधा संवाद कर समस्याएं, शिकायत एवं आवश्यकताओं को गंभीरतापूर्वक सुना। कलेक्टर ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए साथ ही उन्होंने विभागीय अधिकारियों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ पात्र हितग्राहियों तक पहुंचाने के निर्देश दिए।

शिविर के दौरान राजस्व, सामाजिक सुरक्षा, स्वास्थ्य, कृषि एवं उद्यानिकी सहित विभिन्न विभागों से संबंधित आवेदकों को सुना गया। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन की योजनाओं की जानकारी आमजन तक सुगमता से पहुंचाई जाए तथा सेवा वितरण में पारदर्शिता और संवेदनशीलता बरती जाए। इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत इच्छित गढ़पाले ने प्रशासन गांव की ओर पहल का उद्देश्य बताते हुए कहा कि शासन को आमजन के और अधिक निकट लाना है, जिससे उनकी समस्याओं का समाधान ग्राम पंचायत स्तर पर किया जा सके। इस अवसर पर कलेक्टर डाॅ.मिश्रा ने पिपल्याकुल्मी में एक बगिया मां के नाम बगिया का निरीक्षण किया। वहीं ग्राम पंचायत रामगढ़ में कार्य में लापरवाही की शिकायत मिलने पर कलेक्टर ने हल्का पटवारी ज्ञानसिंह अहिरवार को निलंबित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम खिलचीपुर अंकिता जैन, नायबतहसीलदार माचलपुर रामनिवास धाकड़ सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

Share this story