दमोहः शहीदों को नमन कर पदयात्रा पर निकले सांसद राहुल सिंह
दमोह, 05 नबम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के दमोह संसदीय क्षेत्र क्रमांक 07 के सांसद राहुल सिंह लोधी ने बुधवार को प्रातःपदयात्रा का शुभारंभ शहीदों को नमन करते हुये किया। दमोह जिले के पथरिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम जेरठ से यात्रा प्रारंभ की गयी जिसमें हजारों की संख्या में राष्द्रभक्तों ने सहभागिता की। यात्रा का मार्ग में भव्य स्वागत के साथ भारत माता के जयकारे गूंजते रहे देश भक्ति के तरानों पर झूमते यह राष्द्रभक्तों की टोली लगातार आगे बढ रही थी।
14 किलोमीटर की पदयात्रा जेरठ पिपरिया चंद, त्रिमुड़ा, धौराज, बलखंडन माता,किशुनगंज होते हुए फंसिया नाला (घनश्याम गार्डन, नरसिंहगढ़) पहुंचेगी जहां प्रथम चरण को विराम दिया जायेगा। भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम शिवहरे सहित क्षेत्र के समस्त जनप्रतिनिधियों, पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं एवं बड़ी संख्या में क्षेत्र वासियों की सहभागिता बनी हुई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हंसा वैष्णव

