झाबुआ: जल संबंधी शिकायतों के त्वरित एवं प्रभावी समाधान हेतु जन सुनवाई के साथ अब जल सुनवाई
झाबुआ, 15 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशानुसार मध्य प्रदेश के जनजातीय बाहुल्य झाबुआ जिले में जल संबंधी शिकायतों के त्वरित एवं प्रभावी समाधान के उद्देश्य से स्वच्छ जल अभियान के अंतर्गत जन सुनवाई के साथ जल सुनवाई का भी आयोजन शुरू कर दिया गया है।
अभियान के अंतर्गत अब ग्राम पंचायत एवं वार्ड स्तर पर भी जल सुनवाई का आयोजन कर मौके पर ही जल संबंधी शिकायतों का निराकरण किए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देशानुसार प्रदेश में स्वच्छ जल अभियान का संचालन किया जा रहा है, जो कि दो चरणों में आयोजित हो रहा है। अभियान का प्रथम चरण 10 जनवरी से 28 फरवरी 2026 तक तथा द्वितीय चरण 1 मार्च से 31 मार्च 2026 तक संचालित किया जाएगा। अभियान के अंतर्गत आम नागरिकों की पेयजल से संबंधित समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु जल सुनवाई की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
जिला कलेक्टर कलेक्टर नेहा मीना द्वारा जल अभियान को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए एवं जिले में आमजन की जल संबंधी समस्याओं के शीघ्र एवं प्रभावी निराकरण के उद्देश्य से प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाली जन सुनवाई के साथ अब जल सुनवाई भी आयोजित किए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जल अभियान के तहत अब ग्राम पंचायत एवं वार्ड स्तर पर भी जनसुनवाई का आयोजन कर मौके पर ही जल संबंधी शिकायतों का निराकरण किया जा रहा है।
जिला कलेक्टर के अनुसार जल सुनवाई के दौरान नागरिकों द्वारा जल आपूर्ति, पेयजल उपलब्धता, नल कनेक्शन, जलस्तर, पाइपलाइन, पानी की टंकी, हैंडपंप सहित अन्य जल संबंधी समस्याओं से संबंधित शिकायतें प्रस्तुत की जा सकती हैं। जल समस्याओं से संबंधित किसी भी तरह की प्राप्त शिकायतों की सुनवाई कर उनका शीघ्र निराकरण सुनिश्चित किया जा रहा है। इसके साथ ही सी.एम. हेल्पलाईन एवं लोकल ऐप के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का त्वरित समाधान भी सुनिश्चित किया जा रहा है। जल अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु वार्ड, मोहल्ला, पंचायत समिति का सशक्तिकरण एवं नियमित बैठकों का आयोजन तथा वार्ड एवं पंचायत स्तर पर शिकायतों के निराकरण के साथ ही आय ई सी गतिविधियों के माध्यम से जनजागरूकता भी सुनिश्चित की जाएगी।
जिला कलेक्टर द्वारा अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु शहरी क्षेत्र के लिए परियोजना अधिकारी, जिला शहरी विकास अभिकरण, झाबुआ को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, जबकि ग्रामीण क्षेत्र के लिए नोडल अधिकारी कार्यपालन यंत्री, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, झाबुआ को नियुक्त किया गया हैं। जल सुनवाई के माध्यम से नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों सहित वार्ड एवं पंचायत स्तर की जल संबंधी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहकर शिकायतों का त्वरित निराकरण सुनिश्चित करेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. उमेश चंद्र शर्मा

