एमपी पीएससी की सहायक प्राध्यापक परीक्षा आज

WhatsApp Channel Join Now

भोपाल, 09 जून (हि.स.)। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपी पीएससी) द्वारा आज (रविवार को) “सहायक प्राध्यापक परीक्षा-2022” का आयोजन किया जा रहा है। इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, मुरैना, रीवा, सागर, शहडोल और उज्जैन संभागीय और जिला मुख्यालयों पर आयोजित यह परीक्षा दो सत्रों में प्रात: 10 बजे से दोपहर 11 बजे एवं दोपहर एक बजे से अपरान्ह 4 बजे तक होगी।

इस परीक्षा के माध्यम से प्रदेश सरकार आठ विषयों के 826 पदों पर सहायक प्राध्यापकों की भर्ती करेगी। इसमें बाटनी (126), कामर्स (124), अंग्रेजी (200), हिन्दी (116), इतिहास (77), गृह विज्ञान (42), गणित (124), संस्कृत (17) शामिल है।

ग्वालियर में यह परीक्षा 19 केन्द्रों पर होगी, जिसमें 6 हजार 454 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित कराने के लिये कलेक्ट्रेट के कक्ष क्र.-113 में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कलेक्ट्रेट के अधीक्षक आई आर भगत (मोबा. 94251-35143) को कंट्रोल रूम का प्रभारी बनाया गया है। यह कंट्रोल रूम प्रात: 8 बजे से परीक्षा सम्पन्न होने तक कार्यशील रहेगा। परीक्षा कार्य से संबंधित शिकायत व समस्याओं के निराकरण के लिए अधीक्षक आईआर भगत से संपर्क किया जा सकेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / उमेद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story