मप्र पुलिस की वाहन चोर गिरोह पर प्रभावी कार्रवाई, एक सप्ताह में 41 मोटरसाइकिलें और तीन कारें जब्त
भोपाल, 29 दिसम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश पुलिस ने प्रदेशभर में वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए की गई कार्रवाई में विगत 7 दिनों में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। विभिन्न जिलों में की गई पुलिस की त्वरित और सख्त कार्रवाइयों के परिणामस्वरूप चोरी की गई 41 मोटरसाइकिलें एवं तीन कारें जब्त की गई हैं।
पुलिस मुख्यालय द्वारा सोमवार को जानकारी दी गई कि मुरैना जिले के थाना अम्बाह पुलिस नेमुखबिर की सूचना पर 01 आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 05 चोरी की गई मोटर साईकिलेंसहित कुल 4 लाख 50 हजार रुपये की संपत्ति जब्त की है। इसी तरह नरसिंहपुर पुलिस ने तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर 10 चोरी की गई मोटरसाइकिलें बरामद की हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग 6 लाख रुपये है।
छिंदवाड़ा जिले में थाना जुन्नारदेव पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के मामलों में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से चोरी की गई 06 मोटरसाइकिलें जब्त की हैं, जिनकी अनुमानित कीमत 4 लाख 50 हजार रुपये है। इसी प्रकार थाना देहात पुलिस ने अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों से 2 कार (टाटा टियागो और क्रेटा) सहित 11 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की है।
गुना जिले में चांचौड़ा थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के प्रकरण में कार्यवाही करते हुए दो शातिर मोटरसाइकिल चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई 06 मोटरसाइकिलें जब्त की गई हैं। राजगढ़ जिले में ब्यावरा पुलिस ने अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के सरगना सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया और 6 मोटरसाइकिलें जब्त की है।
छतरपुर जिले में थाना लवकुशनगर पुलिस ने अंतर्राज्यीय गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर 4 लाख रुपये की 6 मोटरसाइकिलें जब्त की है। इसी प्रकार थाना राजनगर में एक अन्य आरोपी को चोरी की एक मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया गया, जिस पर चोरी के 4 प्रकरण पूर्व से पंजीबद्ध है।
भोपाल के थाना हबीबगंज पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक वाहन चोर को चोरी की कार सहित गिरफ्तार किया। सीहोर जिले के थाना भैरुंदा पुलिस ने वाहन चोरी के आरोपी को मात्र 24 घंटे में गिरफ्तार कर चोरी की एक मोटरसाइकिल जब्त की। मध्य प्रदेश पुलिस ने आम नागरिकों से अनुरोध किया है कि संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तत्काल पुलिस को दें, ताकि कानून-व्यवस्था और सुरक्षा बनाए रखने में सहयोग मिल सके।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

