मध्य प्रदेश पुलिस की नशे के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाही

WhatsApp Channel Join Now
मध्य प्रदेश पुलिस की नशे के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाही


भोपाल, 05 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा प्रदेश में मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध लगातार सख्त एवं प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में रतलाम एवं गुना जिलों में पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में कार्यवाही कर 26 लाख रुपये से अधिक का मादक पदार्थ एवं मोटरसाइकिल जब्‍त की है।

पुलिस मुख्यालय द्वारा सोमवार को जानकारी दी गई कि रतलाम जिले के चौकी ढोढर पुलिस ने मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर कलालिया फन्टा ढोढर क्षेत्र में घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा। आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पास से 200 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स, जिसकी अनुमानित कीमत 20 लाख रूपए है, प्राप्‍त हुई। जिसे विधिवत जब्‍त कर आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

वहीं, गुना जिले के थाना मृगवास पुलिस ने राजस्थान से स्मैक की तस्करी कर रहे दो अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान आरोपियों के कब्जे से 51.50 ग्राम स्मैक , एक मोटरसाइकिल सहित कुल 6 लाख रुपये की संपत्ति जप्त की है। आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story