मप्र पुलिस की लूट- ठगी के नेटवर्क पर प्रभावी कार्रवाई, तीन दिनों में 1.64 करोड़ की संपत्ति बरामद

WhatsApp Channel Join Now
मप्र पुलिस की लूट- ठगी के नेटवर्क पर प्रभावी कार्रवाई, तीन दिनों में 1.64 करोड़ की संपत्ति बरामद


मप्र पुलिस की लूट- ठगी के नेटवर्क पर प्रभावी कार्रवाई, तीन दिनों में 1.64 करोड़ की संपत्ति बरामद


भोपाल, 26 दिसम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधों (चोरी, लूट, नकबजनी एवं धोखाधड़ी) के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत तीन दिनों में महत्‍वपूर्ण सफलता दर्ज की गई है। प्रदेश के गुना, इंदौर, खरगोन, जबलपुर, सागर, छतरपुर और कटनी पुलिस ने नकबजनी, लूट और ठगी के नेटवर्क पर त्वरित कार्रवाही कर न केवल शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया, बल्कि उनके कब्जे से कुल 1 करोड़ 64 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति बरामद की है।

पुलिस मुख्यालय द्वारा शुक्रवार को जानकारी दी गई कि गुना जिले के थाना विजयपुर एसआईटी ने गेल टाउनशिप में हुई नकबजनी घटना का पर्दाफाश किया है। तकनीकी विवेचना से एक शातिर नकबजन को गिरफ्तार कर उसके कब्‍जे से 84 लाख 03 हजार रुपये मूल्‍य के सोने के आभूषण एवं नगदी बरामद की है। इसी प्रकार गुना के थाना कोतवाली पुलिस ने ज्वैलर्स की दुकान से चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर 4 लाख 50 हजार रुपये के जेवर और नगदी जब्त की है।

इंदौर: ‘बंटी-बबली’ स्टाइल में चोरी का पर्दाफाश

वहीं, इंदौर जिले के राऊ थाना पुलिस ने फिल्म से प्रेरित होकर ज्वेलरी शॉप में हुई चोरी का मात्र 48 घंटे में पर्दाफाश किया है। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को भोपाल से गिरफ्तार कर उनके कब्‍जे से 16 लाख 17 हजार रुपये के सोने-चांदी के आभूषण व घटना में प्रयुक्त वाहन बरामद किए हैं।

सागर: लूट का त्वरित खुलासा

सागर जिले के मोतीनगर थाना क्षेत्र में हुई 14 लाख की सनसनीखेज लूट के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से 10 लाख 40 हजार रुपये नगद और घटना में प्रयुक्त वाहन सहित कुल 11 लाख 90 हजार की संपत्ति जब्त की है।

जबलपुर: 30 से अधिक अपराध करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार

जबलपुर के थाना माढ़ोताल पुलिस ने एक आदतन अपराधी अज्जू उर्फ गणेश (जिस पर 31 अपराध पूर्व से दर्ज हैं) को गिरफ्तार कर 8 चोरियों का खुलासा किया। आरोपी से सोने-चांदी के जेवर, एलईडी टीवी और एक्टिवा सहित कुल 9 लाख रूपए की संपत्ति जब्‍त की है।

छतरपुर: सूने मकान की चोरी का खुलासा

छतरपुर जिले के थाना किशनगढ़ पुलिस ने ग्राम कुपी में हुई चोरी का खुलासा करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके कब्जे से सोने-चांदी के आभूषण, तीन मोबाइल और मोटरसाइकिल सहित कुल 7 लाख रुपये की संपत्ति जब्‍त की है।

खरगोन (20 लाख): अंतरराज्यीय ठग गिरोह पकड़ा गया

खरगोन जिले के बेड़िया थाना पुलिस ने नकली सोना थमाकर असली जेवर व नकदी ठगने वाले यूपी और हरियाणा के अंतरराज्यीय गिरोह को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से 17 लाख रुपये नगद और 3 लाख रुपये के आभूषण बरामद किए।

कटनी: सस्ते सोने के नाम पर डकैती करने वाला गिरोह गिरफ्तार

कटनी जिले के कोतवाली पुलिस ने सस्ते सोने' के नाम पर ठगी और लूट करने वाले अंतर्राज्यीय पारधी गिरोह को गिरफ्तार किया है। छिंदवाड़ा निवासी फरियादी को आरोपियों ने सस्ते दाम में 7-8 किलो सोना देने का झांसा देकर कटनी बुलाया। जब पीड़ित 8 लाख रुपये लेकर पहुंचे, तो पारधी गिरोह के सदस्यों ने चाकू अड़ाकर रुपयों से भरा बैग और मोबाइल लूट लिए और फरार हो गए। गईं। पुलिस ने तकनीकी सर्विलांस और मुखबिर की सूचना पर कैलवारा बायपास के पास घेराबंदी कर 4 पुरुषों और 2 महिलाओं (कुल 6 आरोपी) को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटी गई 8 लाख रूपए नगद, घटना में प्रयुक्त 2 मोटरसाइकिल, 4 चाकू, 6 मोबाइल फोन और ठगी के लिए इस्तेमाल नकली सोने की गिन्नियां (वजनी 250 ग्राम) सहित कुल 11 लाख 45 हजार रुपये की संपत्त्ति जब्‍त की है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story